टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। कभी एक्ट्रेस के चर्चा में रहने की वजह उनके बयान होते है, तो कभी उनकी अतरंगी ड्रेस। उर्फी जावेद अभी तक न जाने कितनी चीजों से बनी ड्रेस पहन चुकी हैं।

उर्फी जावेद ने फोन से लेकर सिम कार्ड तक की ड्रेस पहनी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई बार अपने बोल्ड अवतार से लोगों को हैरान कर दिया है। वह कई बार अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल भी होती रहती हैं, लेकिन उर्फी को इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।

कई सेलेब्स उनके फैशन पर कमेंट भी कर चुके हैं। वहीं हाल ही में करीना कपूर खान ने उर्फी के आउटफिट्स को लेकर उनकी तारीफों के पुल बांधे थे तो वहीं रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के कपड़ों की च्वाइस को खराब बताया था। अब इस पर उर्फी जावेद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रणबीर कपूर पर भड़की उर्फी जावेद

दरअसल उर्फी जावेद से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि जब करीना कपूर खान ने उनकी तारीफ की तो उनका कैसा रिएक्सन था। इस सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि ‘मैं यकीन नहीं कर पा रही थी, मुझे लगा था कि करीना कपूर मजाक कर रही हैं। वीडियो देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने जीवन में कुछ हासिल किया है।’ इसी के साथ उर्फी ने कहा कि वह रणबीर के कमेंट के बाद काफी परेशान थीं। वह बोलीं, ‘भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की हैं, अब तो रणबीर के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।’

करीना कपूर ने की थी एक्ट्रेस की तारीफ

बता दें कि करीना कपूर खान संग बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा था कि वह उर्फी जावेद के फैशन के फैन नहीं हैं। रणबीर ने एक्ट्रेस के फैशन को ‘बेड टेस्ट’ बताया था। वहीं कुछ दिनों पहले करीना ने मिर्ची प्लस से बात करते हुए कहा था कि ‘मुझमें में उर्फी जितनी हिम्मत नही है। मुझे लगता है कि वह बहुत बहादुर हैं और उनमें बहुत हिम्मत है। फैशन का मतलब होता है। स्पीच और एक्सप्रेशन की फ्रीडम। वह जिस तरह से अपने कपड़े बनाती हैं, वह वाकई काफी कूल और शानदार है।’