टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने पन्नी, अखबार से लेकर च्विंगम तक से बनी ड्रेस पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी है। अपनी नई-नई अजीबोगरीब ड्रेस की वजह एक्ट्रेस को अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता रहा है। लोग उनके लिए भद्दे कमेंट्स और गालियां तक लिखते हैं। ऐसे में अब एक शख्स उनके कपड़ों को देखकर आगबबूला हो गया। वो उनसे एयरपोर्ट पर ही भिड़ गया है, जिसके बाद दोनों में खूब कहासुनी हुई।

उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस चुपचाप एयरपोर्ट पर अंदर जा रही होती हैं और उनके फैंस उनकी फोटोज और वीडियो बना रहे होते हैं। इसी बीच एक शख्स हाथ में पानी का गिलास लेकर आता है और उनसे कहता है कि ऐसे कपड़े मत पहना करो। इंडिया का नाम खराब करते हो। इस पर उर्फी उसे जवाब देती नजर आती हैं कि ‘आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा है ना आपके बाप कुछ तो जाओ अपना काम करो?’ इस पर शख्स कहता है कि ‘ये गलत नहीं है?’ मना करने के बाद वो कहता है कि ‘इंडिया का और हम लोगों का नाम खराब होता है। हम तो बोलेंगे।’

एक्ट्रेस ने पहनी थी ऐसी ड्रेस

इसके बाद जब शख्स नहीं रुकता है तो उर्फी जावेद उसे कहती हैं कि ‘तेरी बेटी हूं क्या मैं? अपना काम कर ना।’ उर्फी की टीम की एक महिला सदस्य इनका झगड़ा शांत करवाते हुए नजर आती हैं। हालांकि, बाद में दोनों अपने-अपने रास्ते हो जाते हैं। वीडियो में अगर उर्फी के लुक की बात की जाए तो इसमें उन्होंने प्रिंटेड रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी। उन्होंने बालों को भी कलर किया था। एक्ट्रेस की ये ड्रेस बैक लेस थी, जिसे देखकर शख्स काफी भड़क गया था।

लोगों ने किया शख्स को सपोर्ट

वहीं, अगर उर्फी जावेद के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो इस पर देखने के लिए मिल रहा है कि लोग एक्ट्रेस का विरोध कर रहे हैं और शख्स के आवाज उठाने को सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘क्या गलत बोला उन्होंने? वो उनका क्यों अपमान कर रही हैं? खुद को कपड़े पहनने का सेंस नहीं और दूसरे के सेंस की बात कर रही हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘उनको ये बोलना चाहिए था कि ये क्यों पहन रखा है? आजादी मिली तो बिना कपड़े के घूमो।’ तीसरे ने लिखा, ‘चलो कोई तो बोला इसके मुंह पर।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस के फैंस सेंस की आलोचना कर रहे हैं।