बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। अखबार से लेकर पन्नी और घास तक के बने कपड़े एक्ट्रेस ट्राई कर चुकी हैं, जिसकी वजह से वो खूब हैडलाइन्स में भी रही हैं। ऐसे में अब एक बार से सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनके कपड़े ही हैं मगर थोड़ा मामला हर बार से अलग है। लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस अपने कपड़ों और हील्स की वजह से गिर जाती हैं, जिसकी वजह से उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है। लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद को टॉप और जीन्स में देखा जा सकता है। इसमें देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती हैं और बाद में फैन की रिक्वेस्ट पर फोटो क्लिक करवाती हैं। तभी अचानक वो खड़ी-खड़ी गिर जाती हैं। इस दौरान उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। फिर वो जैसे-तैसे उठने की कोशिश करती हैं लेकिन उनकी ड्रेस हील में फंसी होती है, जिसके चलते उठने में भी दिक्कत होती है। इसके बाद लोग उन्हें पकड़कर उठाते हैं और ये सारा वाकया कैमरे में कैद हो जाता है।
लोग उड़ा रहे उर्फी जावेद का मजाक
उर्फी जावेद का वीडियो सामनो आने के बाद लोग उनका और उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘औव… नजर लग गई।’ दूसरे ने लिखा, ‘और कितना गिरोगी?’ तीसरे ने लिखा, ‘देश के लोगों लाइक करके जाओ’। इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वैसे आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस उर्फी जावेद के गदम लड़खड़ाए हैं। बल्कि पहले भी नो कई बार अपने फैशन और हाई हील्स के चलते लड़खड़ा चुकी हैं। उस समय भी उनकी ड्रेस को लेकर मजाक बना था। बस फर्क ये है कि इस बार वो खुद को संभाल ना सकीं।