इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने बताया कि वो यूएई नहीं जा सकतीं, क्योंकि उन्हें यूएई जाने की अनुमति ही नहीं है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने पासपोर्ट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कारण बताया।
दरअसल यूएई में नया नियम लागू किया गया है। जिन लोगों के नाम के आगे सरनेम नहीं है या कहें कि सिंगल नाम वाले भारतीय लोगों की अरब में एंट्री बन कर दी गई है। ये नियम उन लोगों पर लागू होता है जो लोग विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्पोरेरी वीजा से अरब जाते हैं। क्योंकि उर्फी ने अपने नाम के आगे से जावेद हटा दिया है, इसलिए अब उनका अरब जाना भी मुश्किल है।
इसी के बारे में उर्फी ने जानकारी दी है। उन्होंने अपने पासपोर्ट की तस्वीर के साथ लिखा,”तो मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है , कोई सरनेम नहीं, मेरी लग गई।’ गौरतलब है कि हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम में बदलाव किया है। उनके नाम की स्पेलिंग पहले Urfi था, जिसे उन्होंने बदल कर Uorfi कर लिया है। न केवल सोशल मीडिया, एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में भी अपने नाम में बदलाव किया है। उन्होंने नाम के आगे से सरनेम को हटा दिया है। अब वो उर्फी जावेद नहीं, अपना नाम केवल उर्फी लिखती हैं।

उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके फैशन के कारण वो दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं। हाल ही में उर्फी ने दो ऐसे वीडियो पोस्ट किए, जिनमें वो टॉपलेस हैं। एक में उनके शरीर को पीछे बैठे किसी शख्स ने ढंका है। जो कथित तौर पर उर्फी की डिजाइनर बताई जा रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में उर्फी टॉपलेस होकर बैठी हैं, उनके आगे टेबल पर वाइन ग्लास रखे हैं, जिससे उर्फी खुद को ढंकने की कोशिश कर रही हैं।
उर्फी को उनके अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए ट्रोल किया जाता है। केवल सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं कई सेलेब्स भी उन्हें ट्रोल कर चुके हैं। कश्मीरा शाह, चाहत खन्ना और हाल ही में बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके कपड़ों पर बयान दिए। जिसके बाद उर्फी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया।