हाल ही में ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन ऑन गूगल 2022’ की लिस्ट जारी की गई और कई बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़कर उर्फी जावेद (Urfi Javed) सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एशियाई बन गईं। यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने यह मुकाम हासिल किया है। उर्फी पहले भी दो बार एशिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।
इन एक्ट्रेस को पछाड़ा
शोबिज इंटस्ट्री में उर्फी जावेद अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उर्फी का फैशन सेंस तमाम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। जहां वह जाती हैं लोगों की निगाहें उनपर टिक जाती हैं। न केवल अस्ल जिंदगी में उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। यही वजह है कि वह साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलिब्रिटी बन गई हैं। बड़ी बात ये है कि उन्होंने बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan), दिशा पटानी (Disha Patani) समेत तमाम एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है।
अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। जहां उर्फी हों वहां भीड़ लगना लाजमी है। उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़े कई लोगों को उनकी क्रिएटिविटी लगते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इससे खासा फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने दर्शकों को अपने बोल्ड, विचित्र फैशन सेंस से हैरान कर दिया है। और उनकी अपार फैन फॉलोइंग के कारण उन्हें इससे पहले सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले एशियाई लोगों की सूची में 57 वें स्थान पर रखा गया था। लेकिन अब उर्फी जावेद दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एशियाई लोगों की 43वीं रैंक पर पहुंच गई हैं। जिससे पता चलता है कि लोग उन्हें नफरत कर सकते हैं, प्यार कर सकते हैं लेकिन अनदेखा नहीं कर सकते।
उर्फी जावेद की क्रिएटिविटी
उर्फी जावेद (Urfi Javed Fashion) कुछ दिनों पहले ही खुद को लाल रंग की टेप से जमीन पर चिपकाए हुए नजर आई थीं। बिना कपड़ों के उर्फी ने खुद को टेप से ढका हुआ था। इसके बाद एक बार फिर उर्फी ने काले रंग की पट्टियों से मोनोकिनी बना डाली। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। इसके लिए उर्फी को ट्रोल भी किया जा रहा है।