उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो अपने आउटफिट से लोगों को हैरान कर देती हैं। उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जो उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर ले आता है। इतना ही नहीं, कई बार उर्फी ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर तहलका मचाया है। अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी आए दिन अपने बयानों को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं।
आए दिन वह अपने आउटफिट्स के साथ कोई न कोई ऐसा नया एक्सपेरिमेंट करती हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) फूल और पत्तियो से कई बार अपना शरीर ढकते हुए नजर आ चुकी हैं और इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है। उर्फी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस ने अजीबोगरीब ड्रस पहनी हुई है।
उर्फी ने उड़ाया अपनी ही ड्रेस का मजाक
उर्फी (Urfi Javed) हाल ही में किसी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। जहां एक्ट्रेस अल्ट्रा बोल्ड अवतार में नजर आईं। इस दौरान अभिनेत्री ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। इस आउटफिट की शुरुआत और इसका अंत, दोनों ही फैन्स को नहीं समझ आ रहा था।
ब्लैक कलर की उर्फी जावेद की इस ड्रेस का एक साइड कवर तो एक साइड ओपन था। उर्फी जावेद ने अजीब सी रिवीलिंग ड्रेस में अपना टैटू भी फ्लॉन्ट किया है। इस दौरान उर्फी (Urfi Javed) से जब पैपराजी ने पूछा कि उन्होंने क्या पहना है और वो अपने लुक के बारे में क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने खुद को ट्रोल करते हुए कहा- ‘हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए…।’
ट्रोल करने लगे यूजर्स
उर्फी के हर वीडियोज की तरह इस बार भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। रश्मि नाम की यूजर ने लिखा कि ‘जब इसको खुद अन्कम्फर्टेबल फील हो रहा है। तो ऐसे कपड़े पहनी क्यों हैं।’ एक यूजर ने लिखा ‘कम से कम पता तो कर लेती क्या पहना है।’ दिव्या नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी तो कुछ अच्छा पहन लिया करो।’ श्रुति नाम की यूजर ने लिखा कि ‘क्या-क्या करती रहती है।’