अपने अतरंगी कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचने वालीं उर्फी जावेद ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने फैशन की वजह से नहीं बल्कि नए सॉन्ग के कारण वो सुर्खियों में हैं। उर्फी जावेद एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर आ चुका है। उनके गाने का नाम है ‘हाय हाय ये मजबूरी’। ये गाना दिग्गज एक्ट्रेस ‘जीनत अमान’ का मशहूर गाना है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपकमिंग गाने का टीजर शेयर किया है। जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने में उनके डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे है और उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उर्फी ने जीनत अमान के इस गाने के रीमेक में जान डाल दी है। कई लोगों ने तो उनकी तुलना जीनत अमान से कर दी है।
वहीं कुछ लोग इस गाने के लिए भी उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। ये गाना 11 अक्टूबर यानी आज ही रिलीज हो रहा है। जो मनोज कुमार और जीनत अमान की फिल्म ‘रोटी’ का सुपरहिट गाना है। जिसे अब कई सालों बाद उर्फी के साथ फिल्माया गया है।
उर्फी जावेद बिग बॉस 15 से पहले आए बिग बॉस ओटीटी की मशहूर कंटेस्टेंट में से एक थीं। बिग बॉस के घर में उर्फी ने अपने कपड़ों और बातों से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उर्फी शो में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाईं, लेकिन इंटरनेट पर छा गईं।
उर्फी आए दिन अपने फैशन के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस टॉपलेस होकर केवल शंख से अपने बदन को छिपाती नजर आई थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उर्फी ने अपने बदन को दो शंख से ढंका था।
उर्फी कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उर्फी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’,‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ में अभिनय किया है।