उर्फी जावेद जो अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उर्फी ने सिगरेट के बचे हुए टुकड़ों से ड्रेस बनाकर पहनी थी। कपड़ों के लिए उन्हें बहुत ट्रोल किया जाता है। ट्रोल करने वालों में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम भी शामिल हो गया है। कुछ दिन पहले राज स्टैंडअप कॉमेडी करते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई पंचलाइन दी। इनमें से एक पंचलाइन उर्फी पर भी थी।

राज कुंद्रा ने सबसे पहले अपने मास्क पर कमेंट किया। इसके बाद उन्होंने कहा, “अगर मुझे किसी ने प्यार दिया है ना पिछले दो साल में तो वो है पैपराजी। क्योंकि 2 ही तो इनके स्टार हैं। एक मैं और एक उर्फी जावेद। मीडिया यही देखती है कि राज कुंद्रा क्या पहनेगा और उर्फी जावेद क्या नहीं पहनेगी?”

राज कुंद्रा की बात सुनकर उर्फी काफी नाराज हो गई थीं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का ये वीडियो शेयर करते हुए उन्हें पोर्न किंग बताया था। उन्होंने लिखा था, “दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाले अब मेरे कपड़ों पर कमेंट करेगा। सॉरी नॉट सॉरी पॉर्न किंग।”

आमने-सामने हुए राज- उर्फी

अब उर्फी जावेद और राज कुंद्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक दूसरे को देख अजीब सा रिएक्शन दे रहे हैं। कमाल की बात ये है कि राज कुंद्रा तो मास्क में रहते ही हैं, उर्फी भी मास्क वाली ड्रेस पहने दिख रही हैं। उर्फी ने वीडियो में ब्राउन लेदर में ड्रेस पहनी है, जिससे उनके शरीर के साथ-साथ चेहरा भी ढका हुआ है। उर्फी पैपराजी को पोज दे रही हैं, तभी वहां से राज कुंद्रा गुजरते दिख रहे हैं। उर्फी को देख राज कुंद्रा हाथ जोड़कर वहां से आगे बढ़ते दिखे। पीछे जाने के बाद राज पैपराजी को नहीं नहीं का इशारा करते भी दिख रहे हैं।

दोनों के वीडियो पर कमेंट्स

उर्फी और राज कुंद्रा का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोई इन्हें भाई बहन बता रहा है तो कोई कह रहा है कि दोनों की राम मिलाई जोड़ी है। वहीं कुछ लोगों ने दोनों को एलियन बताया है।