भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हाल ही में बिहार के नवादा जिले के तिलैया गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस इवेंट के दौरान हंगामा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम को देखने के लिए बगल के गया और झारखंड के कोडरमा से भी बड़ी संख्‍या में युवा नवादा पहुंचे थे। एक्टर देर रात पहुंचे उनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और हड़कंप मच गया। इस दौरान उनका एक फैंन बेहोश हो गया। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

कार्यक्रम के दौरान एक्टर का फैन हुआ बेहोश

दरअसल खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। उनके फैस एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामरण पंचायत के तिलैया गांव के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से नृत्‍य-संगीत का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव अपने गाने तलबा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में भीड़ अपने पसंदीदा कलाकार को देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़ की वजह से खेसारी लाल के एक फैन की तबीयत इतनी खराब हुई कि वो जगह पर बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसके मुंह पर पानी की छींटे मारे। तब कहीं जाकर उसकी सांसे चलना शुरू हुई। खेसारी के फैन की हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उसे फौरन हॉस्पिटल भेजना पड़ा।

पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्च

इवेंट के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और आलम ये रहा कि लोग खेसारी को देखने के लिए टॉवर पर चढ़ गए थे। कार्यक्रम के दौरान मेनेजमेंट काफी बुरा बताया जा रहा है। कार्यक्रम में इतने ज्यादा लोग थे कि टॉवर के बाद कई लोग पेड़ पर भी चढ़े दिखे। यहां तक बेकाबू को भीड़ को राज्य की पुलिस भी काबू में नहीं कर पा रही थी। इसके बाद अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। कोई पुलिस की बात सुनने को राजी नहीं था। इसलिए पुलिस को अंत में लाठी चार्ज करना पड़ा।

खेसारी ने बिहार सरकार पर कसा तंज

बता दें कि खेसारी का एल्बम तबला काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा एक्टर ने प्रमोशन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार और तेजश्वी यादव से बिहार में फिल्म बनाने पर सब्सिडी देनी की बात रखी। खेसारी ने आगे कहा कि अगर बिहार सरकार उन्हें सुरक्षा देती है, तो वह आने वाले समय में यहां शूटिंग करेंगे। ताकि लोगों को उजागर मिल सके।