Upcoming Twist, Nimki Mukhiya Serial: हॉट स्टार के शो निमकी मुखिया (Nimki Mukhiya) में इस वक्त बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है। शो में निमकी की मौत होने वाली है। निमकी अस्पलात में घायल पड़ी है। ऐसे में निमकी के घरवाले उसे घेरे घड़े नजर आएंगे। लेकिन अचानक निमकी की सांसें चलना बंद हो जाएंगी। तभी बब्बू भी वहां आ पहुंचेगा। बब्बू निमकी को इस हालत में देख नहीं पाएगा। जब वह कमरे में एंटर करेगा तो वह एक दम खामोश होकर पहले निमकी को देखेगा। फिर उसे उठाने की कोशिश करेगा।
लेकिन जब निमकी नहीं उठेगी इसके बाद बब्बू पगला जाएगा और वह हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ करने लगेगा। घरवाले उसे काबू में करने की कोशिश करेंगे लेकिन सब धरा का धरा रह जाएगा। तो क्या अब निमकी कभी नहीं उठेगी? निमकी सबको छोड़कर जा चुकी है या अभी कोई और चमत्कार होना बाकी ये? ये तो शो का अपकमिंग एपिसोड देखकर ही पता चलेगा। बता दें, पिछले एपिसोड में शो में बब्बू सिंह और तेतर सिंह एक -दूसरे के खिलाफ खड़े होते दिखाई देते हैं। वह निमकी को हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद तेतर सिंह से बदला लेने की बात कहता है।
बब्बू उसे धमकाता है। इसके बाद तेतर सिंह एक नई चाल चलता है। वह अनारा देवी को सीढ़ियों से धक्का दे देता है जिसे गजवा वाली देख लेती है। इधर, ऋतुराज तेतर सिंह से कहता है ये उसने क्या कर डाला? जिसे सुन तेतर सिंह कहता है हमारे पास औऱ कोई भी रास्ता नहीं था। तेतर सिंह डायमंड और डब्लू को चिल्लाते हुए बुलाता है और कहता है कि देखो तुम्हारी मां को क्या हो गया। उस बब्बू को पकड़ो।
वहीं तेतर सिंह अनारा देवी को बेहोशी की हालत में समझाता है कि पुलिस के आने पर क्या बयान देना है, ये आपको अच्छे से पता है। तेतर सिंह अनारा देवी को पूरी तरह से बब्बू के खिलाफ खड़ा कर देता है ताकि पुलिस बब्बू सिंह को जेल में डाल दे।