OTT Release In February: जनवरी खत्म होने वाला है और 2025 का दूसरा महीना फरवरी आने को तैयार है। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि क्या इस महीने में भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज दर्शकों को मिलने वाला है या नहीं। बता दें कि जनवरी में ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘पाताल लोक 2’ तक कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। उसी तरह इस बार फरवरी में भी फिल्म और सीरीज लवर्स को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि फरवरी में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं।

साले आशिक़ (Saale Aashiq)

चंकी पांडे, ताहिर राज भसीन और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म ‘साले आशिक’ 1 फरवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आ रही है। इसकी कहानी नफरत की राजनीति, सदियों पुरानी परंपराओं और लास्ट में मौत की धमकियों के खिलाफ खड़े होने के बारे में है।

जब मुर्दाघर में आई एक्ट्रेस की डेडबॉडी संग गलत काम करते हैं 3 लड़के, एक ऐसी थ्रिलर फिल्म जिसे देख खौल जाएगा खून

बड़ा नाम करेंगे (Bada Naam Karenge)

ऋतिक घनशानी और आयशा कडुसकर स्टारर वेब सीरीज 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस सीरीज के साथ ही सूरज बड़जात्या ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं।

मिसेज (Mrs)

‘मिसेज’ सान्या मल्होत्रा, ​​निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह और लवलीन मिश्रा स्टारर फिल्म है, जिसे आरती कडव ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 7 फरवरी को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

द मेहता बॉयज (The Mehta Boys)

अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और बोमन ईरानी स्टारर यह मूवी 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है, जिसका निर्देशन भी अभिनेता बोमन ईरानी ने ही किया है। फिल्म में लोगों को बेटे और पिता के तनावपूर्ण रिश्ते के बारे में देखने को मिलने वाला है। यह कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होने वाली है।

धूम धाम (Dhoom Dhaam)

‘धूम धाम’ फिल्म है, जिसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। इसमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी की जोड़ी दिखाई देने वाली है और एजाज खान भी इसका हिस्सा हैं। हालांकि, फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर आने वाली है। ऐसे में हर कोई इस मूवी को देखने के लिए बेताब है। इस मूवी को वैलेंटाइन डे वाले दिन यानी 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

ऊप्स अब क्या (Oops Ab Kya)

‘ऊप्स अब क्या’ एक वेब सीरीज है, जिसमें श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। बताया जा रहा है कि इस सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला पर है, जो एक गलती की वजह से प्रेग्नेंट हो जाती है। आगे क्या होगा यह तो सीरीज आने के बाद ही पता चलेगा।

Movies Releasing in February: ‘छावा’, ‘लवयापा’ से Mrs तक, फरवरी में रिलीज हो रहीं लव, रोमांस और एक्शन से भरी ये 8 फिल्में