OTT Adda: अगस्त का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और इस हफ्ते ओटीटी पर कई जॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं। रोमांटिक से लेकर, सस्पेंस-थ्रिलर और क्राइम हर तरह का कॉन्टेंट इस हफ्ते आप देख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा, जी5, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव पर क्या नया देख सकेंगे।

फिर आई हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा लोगों को खूब पसंद आई थी, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने जा रहा है। फिर आई हसीन दिलरुबा आप नेटफ्लिक्स पर 9 से अगस्त को देख सकते हैं। फिल्म में सनी कौशल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

घुड़चढ़ी

संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ भी इस हफ्ते आप ओटीटी पर देख सकते हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 9 अगस्त को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में रवीना और संजय दत्त के अलावा पार्थ समथान, अरुणा ईरानी और खुशाली कुमार जैसे सितारे भी हैं।

ग्यारह ग्यारह

एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो इस 9 अगस्त को जी5 पर राघव जुयाल और कृतिका कामरा की सीरीज ग्यारह ग्यारह जरूर देखिएगा। दो पुलिस अधिकारियों पर आधारित ये सीरीज आपको खूब पसंद आएगी।

इंडियन 2

साल 1996 में कमल हासन की फिल्म इंडियन रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया है, जिसका नाम है इंडियन 2। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 9 अगस्त से ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

टर्बो

एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो टर्बो फिल्म आपको पसंद आएगी। यह कहानी एक जीप ड्राइवर की है। यह फिल्म भी 9 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसे आप सोनी लिव पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

लाइफ हिल गई

भाई-बहन पर आधारित सीरीज लाइफ हिल गई आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 अगस्त से देख सकते हैं। दिव्येंदु शर्मा और कुशा कपिला इस सीरीज में लीड रोल में हैं।