Upcoming Movies And Series: बीते हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिली थीं और अब आने वाला हफ्ता भी फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए काफी बेहतरीन होने वाला है, क्योंकि इस बार भी एक या दो नहीं, बल्कि कई मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। इसके साथ ही कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी कॉमेडी का डोज लेकर वापस आ रहा है। चलिए जानते हैं आने वाले शो और फिल्मों के बारे में।
थलाइवेटियां पालयम
अगर आपने वेब सीरीज ‘पंचायत’ देखी है, तो आप ‘थलाइवेटियां पालयम’ से काफी रिलेट कर पाएंगे, क्योंकि ये तमिल में उसी का रीमेक है, जो कल यानी 20 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इसमें भी ग्रामीण जीवन और क्षेत्र के आसपास की राजनीति की झलकियां देखने को मिलने वाली हैं। बता दें कि जहां ‘पंचायत’ में सचिव जी का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है। वहीं, तमिल में ये रोल अभिषेक कुमार प्ले कर रहे हैं।
लाल सलाम
रजनीकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम फरवरी में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। थिएटर रिलीज के बाद लोग इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म लगभग 7 महीने के बाद कल यानी 20 सितंबर को ओटीटी पर आ रही है। इसे रजनीकांत के फैंस सन एनएक्सटी पर आराम से इस वीकेंड देख सकते हैं। बता दें कि इसमें राजनीति को लेकर दिखाया गया है।
तंगलान
इस लिस्ट में तीसरा नाम भी साउथ मूवी तंगलान का है, जो ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। चियान विक्रम स्टारर यह मूवी की इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। हालांकि, सिनेमाघरों में इसने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। अब यह मूवी 20 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
जो तेरा है वो मेरा है
परेश रावल स्टारर ये कॉमेडी मूवी ‘जो तेरा है वो मेरा है’ भी शुक्रवार को ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी अभिनेता के फैन हैं और उनकी कॉमेडी मूवी देखना पसंद करते हैं, तो इसे 20 सितंबर को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह शो 21 सितंबर, शनिवार से दस्तक देने वाला है। बता दें कि पहला सीजन हिट होने के बाद एक बार फिर कपिल अपनी टोली के साथ यह शो को आकर रहे हैं।