उपासना सिंह जो कपिल शर्मा के शो ‘बुआ’ की भूमिका निभाती थी। वहीं जब उन्होंने उनका शो छोड़ा तो मीडिया में अफवाह फैलने लगी थीं कि कपिल शर्मा के साथ उनकी अनबन हुई है। पिछले काफी समय से कपिल शर्मा के शो में ‘बुआ’ यानी उपासना सिंह नजर नहीं आ रही हैं। इसी बात को लेकर हाल ही में उपासना ने लंबे समय से साधी चुप्पी को तोड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके और कपिल के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है।
उपासना सिंह जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है। वहीं कपिल के शो में ‘बुआ’ का किरदार निभाकर उन्होंने सभी को खूब हंसाया भी है। हाल ही में उपासना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा के साथ उनके रिश्ते पर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कपिल के साथ अनबन की खबरें केवल अफवाह हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कपिल और उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं और कपिल एक ‘अच्छा लड़का’ है।
उपासना ने कहा ‘जब मैं कपिल के शो में बुआ का रोल निभा रही थी, तब मुझे उनके साथ काम करने में मजा आ रहा था। फिर बाद में उन्होंने अपना एक शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए। मैं दूसरे चैनल पर नहीं जा सकती थी क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसी वजह से मुझे चैनल के साथ काम करना जारी रखना था। कपिल के साथ मेरी किसी तरह की कोई अनबन नहीं थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं कपिल के साथ काम करके खुश नहीं हूं’।
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो कपिल के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन तब, जब उन्हें कोई अच्छा रोल मिले। अभिनेत्री ने कहा ‘मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो में काम करने की बजाए क्यों न कोई क्रिएटिव काम करू, जो संतोषजनक हो’।
उपासना ने कपिल और अपने रिश्ते को लेकर कहा ‘कपिल और मैं आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं हम रेग्युलर एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। मुझे उम्मीद है कि वो किसी दिन मेरे लिए भी एक रोल लिखेंगे, जो मेरे टैलेंट को सही दिखाएगा और एक अभिनेता के रूप में मुझे क्रिएटिव संतुष्टि देगा’।
उपासना सिंह ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘कपिल एक अच्छा लड़का है और कपिल ने मेरी पंजाबी फिल्म के लिए वॉइस ओवर भी किया है। वहीं जब वो मेरे लिए कुछ सूटेबल काम लाएंगे तो मैं उनके साथ काम करूंगी’।