अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। दरअसल बॉलीवुड डीवा करीना कपूर ने उर्फी के अनोखी ड्रेसेस और उनके कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद उनके पैर जमीन पर टिकने को तैयार ही नहीं हैं। उर्फी ने अपनी क्रिएटिव आइडिया के साथ नई ड्रेस तैयार की है, जो हरे रंस की रस्सी से बनी है।

उर्फी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने रस्सी से बना क्रॉप टॉप और पजामा पहना है। ये ड्रेस बुनी नहीं गई है, बल्कि बांधकर तैयार की गई है। जिसके कारण इसमें आरपार साफ नजर आ रहा है।

ड्रेस के अंदर उर्फी ने स्किन कलर के इनर वियर पहने हैं। उन्होंने बालों में गजरा लगाया है और हमेशा की तरह ऊंची हील्स पहनी है, जो ड्रेस से मैचिंग है। अपने इस एक और बोल्ड अवतार के साथ उन्होंने करीना का जिक्र करते हुए कैप्शन लिखा है।

उर्फी ने लिखा,”करीना ने कहा कि उन्हें मेरा कॉन्फिडेंस पसंद है। मेरा जीवन अब पूरा हो गया, ओके बाय। कोई मुझे चिकोटी काटो।” हालांकि हमेशा की तरह यूजर्स उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। उर्फी के एक फैन ने लिखा,”जब मैं ये खूबसूरत चेहरा देखती हूं तो मेरी सारी परेशानी खत्म हो जाती है।” वहीं कितने लोगों ने उर्फी के कपड़ों को मछली पकड़ने का जाल बताया है।

करीना कपूर ने की थी तारीफ
करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जमकर उर्फी की तारीफ की है। करीना कपूर ने कहा,”फैशन भी बोलने की अभिव्यक्ति जैसे है। मुझे लगता है कि जो कॉन्फिडेंस उर्फी में है, उसके साथ वह बहुत कूल और अमेजिंग लगती है।”

करीना ने आगे कहा,”बात ये है कि वह वही करती है जैसा वह चाहती है। वही फैशन होता है। जब आप खुद के साथ कंफर्टेबल हो। मुझे कॉन्फिडेंस बहुत पसंद है। मैं कॉन्फिडेंस वाली लड़की हूं। मुझे उसका कॉन्फिडेंस बहुत पसंद है, जिस तरह वह चलती है, काबिल-ए-तारीफ है।”