Uorfi Javed 100kg Dress: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने फैशन सेंस की वजह से हेडलाइन्स में आ ही जाती हैं। अतरंगी और रिवीलिंग ड्रेस की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं उर्फी एक बार फिर से अपनी नई ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को उनके नए आउटफिट में देखा गया है। उर्फी की ड्रेस को बनने में 2-3 महीने लगे हैं।
उर्फी जावेद की नई ड्रेस की खासियत है कि उसका वजन 100 किलो का है। इस ड्रेस में उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। इस भारी-भरकम ड्रेस को पहनने के बाद उर्फी को एक ट्रक का सहारा लेना पड़ा। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो ब्लू कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और पैपराजी को पोज देते हुए भी नजर आ रही हैं। वो ड्रेस को पहनकर ट्रक से उतर रही हैं।
2-3 महीने में बनकर हुआ तैयार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी कहती हैं कि कोई उन्हें रेड कार्पेट पर बुलाता नहीं है तो ऐसे में उन्होंने खुद का रेड कार्पेट क्रिएट कर दिया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके इस आउटफिट को बनाने में 2-3 महीने का वक्त लगा है। उर्फी जावेद ने बताया कि इसे 10-11 लोगों ने मिलकर तैयार किया है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इसके साथ ही उर्फी जावेद के वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन भी दिया है। एक ने लिखा, ‘अपनी पूरी लाइफ के कपड़े एक ही दिन पहन लिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये अलग दुनिया में रह रही है।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये सब क्यों करती है बहन?’ इसी तरह से लोग उर्फी जावेद के वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।