बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उर्फी जावेद हर दिन अपने अतरंगी फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं। उर्फी कब किस चीज को अपनी ड्रेस बनाकर पहन लें किसी के पता नहीं। उर्फी जावेद कभी मोबाइल, तो कभी घड़ी, सेफ्टी पिन, कीवी से बने आउटफिट को पहनी हुई नजर आती हैं।
आप उनके कपड़ों को पसंद करें या न करें ये आपकी मर्जी, लेकिन आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं। उर्फी जावेद को उनके अतरंगी फैशन के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन एक्ट्रेस को इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
जिनमें एक्ट्रेस का एक नई चीज से बनाई हुई ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जिसके बारे में आप दूर-दूर तक नहीं सोच सकते। दरअसल एक्ट्रेस ने इस बार च्विंगम से ड्रेस बनाई है। इस ड्रेस को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उर्फी जावेद ने बनाई च्विंगम से ड्रेस
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उर्फी की नई ड्रेस पर लोगों की नजरें टिक गई हैं। उर्फी जावेद ने इस बार अपनी नई ड्रेस च्विंगम से बनाई है। उर्फी जावेद अपनी नई ड्रेस को बबलगम टॉप बताया है। उर्फी जावेद च्विंगम की ड्रेस पहनकर बैठी हैं और उन्होंने कई पोज दिए हैं।
च्विंगम से बने टॉप के साथ उर्फी जावेद ने ग्रे पैंट पहना था। स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ उर्फी ने अपने लुक को पूरा किया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, ‘द बबलगम टॉप, च्विंगम से बना हुआ है।’ उर्फी जावेद की नई तस्वीरों पर फैंस उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। जहां उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘इतने च्विंगम चवाए किसने होंगे। अकेले उर्फी ने या पूरी टीम ने। बर्खा नाम की यूजर ने लिखा कि तुम जैसी कोई नही ..तुम जीनियस हो … तूफान ला रखा है आपने आदरणीय उर्फी जी।’ एक यूजर ने लिखा ‘इस औरत को कोई यहां से लेकर जाओ।’