टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। सोशल मीडिया और पब्लिक प्लेस पर बेबाकी से रिवीलिंग आउटफिट्स पहनने वालीं उर्फी जावेद हमेशा अपने लुक्स को लेकर कुछ ना कुछ नया करती रहतीं हैं।
उर्फी हर एक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं। जहां कई सितारों को एक्ट्रेस का फैशन पसंद आता है और उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ करते नजर आते हैं तो वहीं कुछ लोगों को एक्ट्रेस का लुक पसंद नहीं आता। उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर लोगों को निशाने पर भी आ जाती हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई बार अपमानित भी होना पड़ता है।
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें एक होटल में उनके कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई थी। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रे्स ने खुलासा किया है कि उन्हें एक अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद आने से मना कर दिया गया था। इसके लिए उर्फी ने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को वजह बताया है।

एक्ट्रेस ने बताई वजह
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर माधुरी दीक्षित की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘इस इवेंट की सबसे मजेदार बात। ‘इस इवेंट में मुझे बलाने के लिए वे मेरी टीम तक पहुंचे। मुझे इनवाइट किया। मैंने इनविटेशन एक्सेप्ट किया और अपने सारे प्लान कैंसल किए। अपना आउटफिट अरेंज किया, लेकिन आखिरी टाइम पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं।’
उर्फी ने आगे लिखा कि ‘जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं। यह कितना कितना अजीब कारण है। भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना। या तो थोड़ी अपनी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो।’ जानकारी के मुताबिक इस ग्लोबल एक्सिलेंस अवाॉर्ड 2023 की चीफ गेस्ट माधुरी दीक्षित थीं।
उर्फी ने इन सीरियल्स में किया काम
उर्फी जावेद ने मेरी दुर्गा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े भैया की दुल्हानिया और बिग बॉस ओटीटी में काम किया है, लेकिन उर्फी को असली लोकप्रियता बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही मिली है। शो में उर्फी केवल एक हफ्ते ही टिकी थीं लेकिन इस दौरान उनके क्रेजी आउटफिट आइडियाज ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था।