Urfi Javed: पूर्व बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को लेकर खबरें आई थीं कि दुबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है, लेकिन अब उर्फी जावेद ने खुद इसे अफवाह बताया है। 21 दिसंबर को कई रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें यह कहा गया था कि एक वीडियो शूट करते समय रिवीलिंग ड्रेस पहनने की वजह से पुलिस ने उर्फी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

उर्फी ने बताया क्यों पहुंची थी पुलिस

जूम एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल की रियलिटी स्टार ने कहा, “पुलिस शूटिंग को रोकने के लिए पहुंची थी क्योंकि लोकेशन को लेकर कुछ इशू हुआ था। हमें एक निश्चित टाइम के लिए ही शूटिंग करने की इजाज़त थी, क्योंकि वो एक पब्लिक प्लेस था। प्रोडक्शन टीम ने टाइम एक्सटेंड नहीं किया था, इसलिए हमें स्थान छोड़ना पड़ा। इसका मेरे कपड़ों से कोई लेना-देना नहीं था। हमने अगले दिन बाकी भाग की शूटिंग की, इसलिए यह सब ठीक हो गया।

उर्फी जावेद को अक्सर उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया जाता है और वह पैपराज़ी के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

उर्फी ने बताया अपने क्रिएटिव कपड़ों का राज़

इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, उर्फी ने अपने फैशन के बारे में खुलासा किया था और कहा था, ”मैं हमेशा बोल्ड रही हूं और अच्छे कपड़े पहनना पसंद करती हूं। यह उन्हें (रिश्तेदारों को) अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपना गुस्सा मेरे कपड़ों पर निकाला। कैंची से उन्होंने मेरे कई कपड़े काट दिए। उनका कहना था कि कुछ में क्लीवेज दिख रहे हैं और कुछ स्लीवलेस हैं। मैंने फैसला किया था कि एक दिन उनके पास वापस जाऊंगी। वही हुआ उनमें से ज्यादातर लोग मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।”

उर्फी को पसंद है सजना-संवरना

उर्फी ने कहा, “मुझे सजना-संवरना बहुत पसंद है। मैं हमेशा से एक फैशनेबल एक्टर बनना चाहती थी। मैं आमतौर पर अच्छे कपड़े पहनती हूं। जहां तक ​​खुशनुमा छवि दिखाने की बात है, तो मैं हमेशा ईमानदार रहती हूं। इसलिए मैं अंत में रोती हूं, कैमरे के सामने भी गुस्सा हो जाती हूं। मैं कोई दबाव नहीं लेती हूं।”