टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपनी यूनिक ड्रेस को लेकर काफी पॉपुलर हैं। वह कब कौन सी ड्रेस पहनकर नजर आ जाएंगी कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। उर्फी खाने की चीजों से लेकर, कबाड़ से जुगाड़ तक की चीजों से उर्फी अपनी ड्रेस बना चुकी हैं।

एक्ट्रेस अक्सर अपने ड्रेस के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। उर्फी जब भी सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं तो लोगों को हमेशा कुछ नया ही देखने को मिलता है।

उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने एक वीडियो को शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। उर्फी जावेद की पोस्ट पर हमेशा की तरह जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। उर्फी ने इस बार भी नया प्रयोग किया है।

उर्फी जावेद की यूनिक फैशन

उर्फी जावेद ने हील ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस टॉपलेस नजर आ रही हैं। और उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए बालों को चिपकाया है। एक्ट्रेस ने बालों को पेड़-पौधे की डिजाइन के आकार में चिपकाया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हैरी पॉटर।’ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ अपने मेकअप को भी न्यूड रखा है। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग हमेशा की तरह उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘गलती आपकी नहीं है, गलती मेरी है जो मैंने इंस्टाग्राम डाउनलोड किया।’

रवि नाम के यूजर ने लिखा है कि ‘अगर आपके पास कपड़े नहीं हैं तो मैं दे दूं।’ सोनल नाम की यूजर ने लिखा है कि’ इसका मानसिक संतुलन हिल गया है।’ एक यूजर ने लिखा है कि ‘इसको कोई पागलखाने भिजवाओ।’ राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि भगवान अपकी दुनिया में ये क्या हो रहा है।