टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वो कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। अपने कपड़ों की वजह से उर्फी को हर बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। यहां तक की कम कपड़े पहनने के चरते एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है।

इसी बीच अब उर्फी (Uorfi Javed Video) का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें उर्फी ने अपने कम कपड़े पहनने की वजह दुनिया को बताई है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से रैशेज हो जाते हैं।

उर्फी की बॉडी का हुआ बुरा हाल

उर्फी जावेद ने अपने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह बता रही हैं कि जब भी वह ज्यादा कपड़े पहनती हैं तो उनकी बॉडी पर एलर्जी हो जाती है। एक्ट्रेस अपनी वीडियो में कहती हैं कि ”जब भी मैं वुलेन या फिर पूरे कपड़े पहनती हूं तो मुझे एक तरह की एलर्जी हो जाती है और ये काफी बड़ी परेशानी है। अब आपको पता चल गया होगा कि मैं पूरे कपड़े क्यों नहीं पहनती हूं। जब भी मैं कपड़े पहनती हूं। सबूत भी आपके सामने है। इसलिए मैं इतनी न्यूड रहती हूं। मेरी बॉडी को कपड़ों से एलर्जी है।”

बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने एक्ट्रेस के खिलाफ करवाई शिकायत दर्ज

बीजेपी नेता वाघ ने हाल ही उर्फी के कम कपड़े पहनने को लेकर आपत्ति जताई थी और उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं उर्फी ने अपने कपड़ों पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजनेताओं के पास और कोई मुद्दा नहीं है।

इन सीरियल्स में एक्ट्रेस ने किया काम

बता दें कि उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। जिसके बाद वह ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेहद’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं। उर्फी जावेद को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां ‘बिग बॉस ओटीटी’ में मिली।