टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वह अपने अतरंगी आउटफिट से सभी को हैरान कर देती हैं। उर्फी कब किस चीज से अपने लिए ड्रेस बना लें इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

उर्फी जावेद कभी टमाटर तो कभी कांच तो कभी पिज्जा से ड्रेस बना कर सभी को शॉक्ड कर देती हैं। उर्फी हमेशा अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं।

कई बार तो उर्फी के कपड़ों को पसंद किया जाता है, वहीं ज्यादातर उन्हें अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हालांकि उर्फी जावेद को इन सब से फर्क नहीं पड़ता। अब एक्ट्रेस का एक नया फोटो सामने आया है। जिसमें उन्होंने एक ऐसी चीज से अपने लिए ड्रेस बना ली है कि लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

उर्फी जावेद शेयर की नई फोटो

दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह क्रोइसैन से बनी टॉप पहने नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने पैंट पहनी है और उसके ऊपर क्रोइसैन को धागे में पिरोकर बिकिनी की तरह बना लिया है। इस तस्वीर को शेयर करके हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘मेरे पास कहने के लिए मफिन है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पर इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “कम से कम खाने-पीने की चीजें तो छोड़ दो।” एक यूजर ने लिखा कि “कुछ तो शर्म करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ना अच्छी लग रही है और ना ही बुरी लग रही है। अजीब-सी लग रही है।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पर इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “कम से कम खाने-पीने की चीजें तो छोड़ दो।” एक यूजर ने लिखा कि “कुछ तो शर्म करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ना अच्छी लग रही है और ना ही बुरी लग रही है। अजीब-सी लग रही है।” बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से की थी। वह बड़े भैया कि दुल्हानियां, ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘स्पिल्टविला’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।