फिल्म ‘आदिपुरुष’को लेकर इस वक्त खूब विवाद हो रहा है। तमाम एक्टर्स ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। इसी बीच शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने फिल्म के पहनावे और डायलॉग को लेकर निराशा व्यक्त की थी। अब उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की निंदा करते हुए कहा कि टीम को जिंदा जला देना चाहिए। एक्टर का ये बयान इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। उन्होंने मुकेश खन्ना को सलाखों के पीछे भेजने की बात कही है।
उर्फी जावेद ने ट्विटर पर आदिपुरुष के फिल्म का पोस्टर और मुकेश खन्ना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”यार ये आदमी पूरा पागल है। मैं मानती कि मूवी थोड़ी बुरी है लेकिन प्लीज कोई किसी को जलाना मत। बल्कि मुझे लगता है कि इस इंसान को लोगों को हिंसा भड़काने के लिए उकसाने के आरोप में सलाखों के पीछे होना चाहिए।”
उर्फी के पोस्ट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। आदित्य नाम के यूजर ने लिखा,”आप उनकी बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं। उनका मतलब था “उन्हें चिलचिलाती धूप में “50°C” में खड़ा कर दो” यह उन्हें चिलचिलाती धूप में सज़ा देने जैसा है…वास्तव में उन्हें ज़िंदा आग में जलाने जैसा नहीं!” वहीं कुछ लोग मनोज मुंतशिर के बयान का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर मुकेश के बयान को सपोर्ट कर रहे हैं।
क्या बोले मुकेश खन्ना?
मुकेश खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था,”उन लोगों को किसने हक दिया हमारे धर्मग्रंथों का अपमान करने का। मुकेश खन्ना ने फिल्म के किरदारों के कॉस्ट्यूम और डायलॉग पर आपत्ति जताई है। मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘इन लोगों ने हनुमान जी को चमड़े की ड्रेस पहना दी। राम को चमड़े की सैंडल पहना दिए। ना राम की मूंछ हो सकती है, ना कृष्ण की हो सकती है और ना विष्णु की हो सकती है। हम बड़े हुए हैं उसको देखकर। मुझे लगता है कि ये रामायण के साथ भद्दा मजाक है। किसी को भी किसने हक दिया है कि वो हमारे धर्मग्रंथ का अपमान करें। मैं तो यहां तक कहता हूं कि उन दोनों ने रामायण पढ़ी तक नहीं है।”
“मैं यहां तक कह रहा हूं कि ओम राउत और मनोज मुंतशिर ने रामायण भी नहीं पढ़ी है। वह लोग ये तक नहीं जानते कि रावण को कौन सा वरदान मिला है। उन्होंने रावण के किरदार में हिरण्य कश्यप के वरदान को चिपकाया। शिव जी ने रावण को आशीर्वाद दिया था, अब जिन्हें इतना ज्ञान नहीं है, वे बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। ये बिल्कुल बकवास है। उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए। मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस फिल्म की पूरी टीम को पचास डिग्री सेल्सियस पर खड़े होकर जला देना चाहिए।”