प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में किरदारों के लुक्स और डालॉग्स को लेकर सबसे अधिक विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स काफी वायरल हो रहे हैं।
फिल्म के डायलॉग्स को शेयर कर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर सबसे ज्यादा लोगों के निशाने पर हैं। उन्हें लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग फिल्म निर्देशक ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार को खूब खरी खोंटी सुना रहे हैं।इस फिल्म को लेकर कभी तक कई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि विवाद बढ़ता हुआ देखकर फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदल दिए गए हैं। इसी बीच अब उर्फी जावेद ने भी फिल्म के डायलॉग्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोलीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैंने आदिपुरुष अभी तक देखी नहीं है, लेकिन रिल्स वगैरह देखी हैं। जब फिल्म देखी नही तो ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। लेकिन जो भी डायलॉग्स देखे उनको देखकर यही लगा कि कैसे बात कर रहे हैं हनुमान जी। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी रामायण वहीं थी जो मैंने अपने बचपन में कार्टून वाली देखी थी। मुझे लगता है वो सभी ने देखी होगी। वो चाहें हिंदू हो मुस्लिम हो या सिख, ईसाई सभी ने देखी है वो। वो ऐसे दिमाग में बैठ गई है कि उसकी तुलना किसी और से की ही नहीं जा सकती।”
इन सेलेब्स ने जताई आपत्ति
आदिपुरुष फिल्म पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया, राम की भूमिका में नजर आ चुके अरुण गोविल और लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी ने ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर आपत्ति जताई है। उनके अलावा ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने भी ‘आदिपुरुष’ की निंदा की है।
आदिपुरुष’ का डोमेस्टिक कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.01 करोड़. चौथे दिन 16 करोड़, पांचवें दिन 10.07 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़, सातवें दिन 4.85 करोड़, आठवें दिन 3.40 करोड़ का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने 9 दिनों में 268.55 करोड़ की कमाई की है।