टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद खबरों में ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। वह अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी जावेद आए दिन ऐसे-ऐसे आउटफिट अपनाती हैं जो लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उर्फी जावेद अपने ड्रेस के साथ इतने प्रयोग करती हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता है।
उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना एक वीडियो शेयर किया है जो हमेशा की तरह यूनिक है। एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। उर्फी जावेद अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी होती हैं। अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था।
इस दौरान उर्फी जावेद एक आदमी से लड़ाई करती हुई नजर आई थीं। इसके अलावा उर्फी जावेद ने कुछ दिनों पहले अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि गोवा में उनके साथ मिसबिहेव किया गया था। अब इसको लेकर उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू दिया है। जो काफी चर्चा में हैं।
उर्फी जावेद ने कही यह बात
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने कहा ‘लोग मुझे अलग-अलग नाम से बुला रहे थे’। इसके अलावा कई लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आए। ‘अरे इसने आज कपड़े पहने है।’ लेकिन इसके बाद भी मैं शांत रही क्योंकि मैं फ्लाइट में कोई विवाद नहीं करना चाहती थी।’ इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं सॉफ्ट टारगेट हूं, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है।’ बता दे की उर्फी का अब ये स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा हैं।
एक्ट्रेस के साथ फ्लाइट में हुआ था मिसबिहेव
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फ्लाइट में हुए मिसबिहेव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि “मुंबई से गोवा सफर करते हुए फ्लाइट में मुझे कल शोषण का शिकार होना पड़ा। वीडियो में मौजूद ये लड़के अजीबों-गरीब बातें कह रहे थे, छेड़खानी कर रहे थे और नाम ले रहे थे। जब मैंने उनसे इस बारे में बात की तो उनमें से एक ने कहा कि मेरे दोस्तों ने शराब पी हुई है। नशे में होना महिलाओं संग बदतमीजी करने का कोई रास्ता नहीं होता है। पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक की प्रॉपर्टी नहीं।”
उर्फी जावेद के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में करियर शुरू किया था। उर्फी जावेद टीवी सीरियल के अलावा रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं।
