सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैशन के लिए ट्रोल होती हैं। हालांकि ट्रोलिंग का असर खुद पर वे जरा भी नहीं पड़ने देतीं।
हाल ही में उर्फी ने अपना एक लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह गार्बेज बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही आ रही है। उर्फी जावेद एक बार फिर से चर्चा में हैं, हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कुछ और ही है। मुंबई में उर्फी जावेद को किराए पर घर मिलने में दिक्कतें हो रही हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में किया है।
उर्फी ने ट्वीट में क्या लिखा
बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ”मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं उसकी वजह से मुस्लिम मकान मालिक अपना घर मुझे किराए पर नहीं देना चाहते, हिंदू ओनर्स मुझे इसलिए मकान किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं। मुझे धमकियां मिलती हैं उस वजह से कुछ मकान मालिकों को दिक्कत है। मुंबई में किराए पर अपार्टमेंट तलाशना काफी मुश्किल है।”
यूजर्स की प्रतिक्रयाएं
उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। निखत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह तो गलत बात है।’ राजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप अपना घर क्यों नहीं खरीद लेतीं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इसी को कर्मा कहते हैं उर्फी।’
बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कराई थी शिकायत
बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस को समन भेजा था। उर्फी जावेद के खिलाफ बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने एक्ट्रेस पर पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उर्फी ने महाराष्ट्र महिला आयोग को पत्र लिख कर मुंबई पुलिस से सुरक्षा दिलवाने की मांग की है।
डस्टबिन बैग से उर्फी ने बनाई ड्रेस
गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो डस्टबीन बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी अपनी इस ड्रेस के कारण काफी चर्चा में हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि जब मैं बिग बॉस में थी तब मैंने डस्टबिन बैग से ड्रेस बनाई थी। एक बार फिर से इतिहास को दोहराते हैं, लेकिन बेहतर तरीके से।