‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सीधी साधी दिखने वाली उर्फी जावेद अपने बोल्ड ड्रेसअप के कारण अब इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। वह आए दिन अपने फैशन से सबको हैरान करती रहती हैं। इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। एक बार फिर उर्फी ने अतरंगी फैशन से सुर्खियां बटोरी है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नीले रंग के मोतियों की मालाओं से खुद को ढके हुए नजर आ रही हैं।
फिर टॉपलेस होकर उर्फी ने पार की हदें
फैशन और बोल्डनेस के मामले में उर्फी अच्छे अच्छों को मात देती हैं। इस बार भी उर्फी ने ऐसा ही कुछ किया है। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। उर्फी ने मोती की मालाओं से खुद को ढक रखा है।
वीडियो में उर्फी एक हाथ से अपने शरीर को ढकते हुए दूसरे हाथ में कैंची लेकर मोती की मालाओं को काटती जा रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने बताया है कि किससे इंस्पायर होकर उन्होंने ये अवतार लिया है। हमेशा की तरह यूजर्स उनकी पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है।
यूजर्स का रिएक्शन
अवश नाम के यूजर ने लिखा,”एक उर्फी दूसरी हिना खान, दोनों ही रमजान की इज्जत नहीं रख रही हैं। लानत है इनपर।” दीपा शाह ने लिखा,”इसको पकड़कर जेल भेजो, एक दिन पब्लिक वोट होना चाहिए, एक रात में इसकी दुनिया बदलनी चाहिए। इसके घर के बाहर पब्लिक शोर मचाओ।”
आपको बता दें कि उर्फी जावेद के फैशन के चर्चे पूरे देश में हैं। उर्फी न केवल बोल्ड कपड़े पहनती हैं, बल्कि किसी भी चीज से ड्रेस तैयार कर देती हैं। उन्होंने जंजीर, प्लास्टिक, कॉटन कैंडी, सिम कार्ड, कैन की लिड, फोटोग्राफ, बोरी, क्लिप, गार्बेज बैग आदि से बनाकर अपना फैशन सेंस सबको दिखाया है। सबसे पहले उन्हें टीवी सीरियल में देखा गया था, जिसके बाद वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं और वहां उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। उर्फी ने न केवल बिग बॉस के घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी अपने फैशन से हैरान और परेशान कर दिया था।