टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने अतरंगी आउटफिट्स को लेकर। वह कब कौन सी ड्रेस पहन लें, या कहीं भी क्या पहन कर आ जाए उनका कोई भरोसा नहीं। वह जब भी कोई नई ड्रेस पहन कर आती हैं, तो लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इस चीज से कोई ड्रेस बना सकता है।

उर्फी किसी भी चीज के साथ एक्सपेरीमेंट करके अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं। अपने इसी यूनिक स्टाइल से उर्फी ने फैशन की दुनिया में अलग नाम कमा लिया है। उर्फी ने ऐसी-ऐसी चीजों की ड्रेसेस बनाकर पहनी है, जिसका आइडिया शायद ही किसी फैशन डिजाइनर के दिमाग में भी आया होगा।

सेफ्टी पिन, कीवी, गुलाब के फूल, सिम कार्ड, गुब्बारे से बनी ड्रेस उर्फी ने हमेशा ही फैंस को चौंकाया है। अब हाल ही ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह काफी यूनिक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

उर्फी जावेद ने अब शर्ट से बनाई ड्रेस

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने सात शर्ट्स को जोड़कर एक लंबा ऑफ शोल्डर गाउन बनाया है। पिंक कलर की ये शर्टें मतलब की उनका गाउन काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस ड्रेस का नाम उर्फी ने शर्टअप रखा है।

उर्फी के इस लुक को देखने के बाद जहां कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘6 शर्ट पहन कर भी पूरी बॉडी नहीं ढक पाई नॉर्मल लोगो की एक में ही ढक जाती है’। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इसको कोई इज्जत से रहना सिखा दो, हिंदू समाज के नाम पर कलंक है ये’। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा कि ‘वाह वाह क्या बात है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सुबह से अपनी शर्ट ढूंढ रहा था अब पता लगा कि कहां गई।’