टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने फैशन सेंस के साथ कब क्या प्रयोग कर लें कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
एक्ट्रेस के पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। उर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेस से लेकर फैशन तक कुछ ना कुछ नया एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं। जो कभी तो लोगों को पसंद आते हैं तो कभी सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है।
इसी बीच उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना एक वीडियो शेयर किया है जो हमेशा की तरह यूनिक है। उर्फी की यह ड्रेस सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस वीडियो में उर्फी जावेद किसी कपड़े, तार, नाखून, कंघे, पत्तों से नहीं बल्कि जिंदा मछलियों से अपने बदन को कवर करती नजर आ रही हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
उर्फी ने शेयर किया नया वीडियो
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने दो पॉलीथिन में नारंगी मझलियों को पैक करवाया है। जिसमें मझलियां तैर ही हैं।
जिससे एक्ट्रेस ने अपने लिए ट्यूब टॉप बनाया है। इस टॉप के साथ उर्फी ने पर्पल कलर का पैंट पहना है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है और गुथी हुई चोटी से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मझली जल की रानी है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “क्या जबरदस्त दिमाग पाया है उर्फी जावेद ने।” एक यूजर ने लिखा कि “ये स्टाइल सच में काफी अलग है।” एक अन्य ने लिखा कि “यह कमाल तो आप ही कर सकती हैं।” एक यूजर ने लिखा है, “इंडिया का नाम खराब कर रही है ये।”