टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन से हर किसी को हैरान कर देती हैं। उर्फी भले ही एक्ट्रेस हैं, लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान अपने कपड़ों के कारण ही मिली है। उर्फी के ड्रेसिंग सेंस और क्रिएटिविटी को देखकर हर किसी के दिमाग के तार हिल जाते हैं।
एक्ट्रेस अकसर ही अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। वह कब क्या पहनकर सामने आ जाए, इस बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। कई बार तो उर्फी टॉपलेस होकर लोगों को चौंका चुकी हैं।
उर्फी को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि एक्ट्रेस को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है। अब हाल ही में उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद ने शेयर किया वीडियो
उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसे एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जमीन पर लेटी हुई हैं और केला खा रह हैं। वहीं वह टॉपलेस होकर सिर्फ केले के छिलकों से अपने बदन को ढकें नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का जीन्स पहना हुआ। इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने अपने बालों की चोटी बनाई हुई है। एक्ट्रेस वीडियो में अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को हैरान करती नजर आ रही हैं। वह अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मेरी तो हंसी नहीं रुक रही है।’ एक अन्य ने लिखा कि और कुछ नहीं मिला था क्या? एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ 12 रुपये के कपड़े। एक यूजर ने लिखा, धरती का सबसे अजीब प्राणी।