Uorfi Javed: उर्फी जावेद अपने ड्रेस को लेकर नए-नए प्रयोग के लिए जानी जाती हैं। इस बार एक्ट्रेस ऐसी ड्रेस पहनी है कि चर्चा का विषय बन गई हैं। ब्लैक ट्रांसपैरेंट ड्रेस में उर्फी का लुक देखने लायक था। एक्ट्रेस अपने फैशन स्टेटमेंट से एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अक्सर उर्फी को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है। उर्फी अक्सर रिवीलिंग ड्रेस को लेकर भी ट्रोल होती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है और वो हमेशा वही पहनती हैं जो उनका मन करता है।

उर्फी जावेद का दिलकश अंदाज

उर्फी जावेद को एक ब्लैक ट्रांसपैरेंट लॉन्ग ड्रेस में देखा गया, Viral Bhayani ने उर्फी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उर्फी वीडियो में पोज देती नजर आ रही हैं। बिग बॉस ओटीटी से मशहूर हुई उर्फी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपने लुक की तस्वीर शेयर की है।

उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं, और उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने पिता और कई रिश्तेदारों से ड्रेस की वजह से ताने सुनने को मिले हैं। लेकिन उर्फी इससे निराश नहीं होती हैं। उर्फी ने कहा कि जो रिश्तेदार उन्हें ताने मारते थे आज वो उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए मरते हैं।

इन सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं उर्फी

उर्फी ने मेरी दुर्गा और बड़े भैया की दुल्हनिया जैसे डेली सोप में काम किया है। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भाग लिया था और यहां से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।