बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी सबसे ज्यादा अपने फैशन और कपड़ों की वजह से चर्चा बटोरती हैं। आए दिन वह कपड़ों के मामले में नए-नए प्रयोग करती नजर आती हैं। एक बार फिर उर्फी अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल इस बार उन्होंने सफेद रिंग्स से बनी अजीबोगरीब ड्रेस पहनी है।
इस ड्रेस में उर्फी (Uorfi Javed video) का लुक बेहद बोल्ड लग रहा है। उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, तो चलिए देखते है उर्फी जावेद का ये लुक जिसे देखने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
उर्फी जावेद ने पहनी छल्लों से बनी ड्रेस
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सफेद रिंग्स से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी ने व्हाइट रिंग्स से ब्रालेट बनाई है और फ्रंट पर सनफ्लावर बनाए हैं। इन्हीं रिंग्स की मदद से उन्होंने स्कर्ट भी तैयार की है। उर्फी की यह ड्रेस पूरी तरह से ट्रांसपैरेट है। रिंग्स से बनी इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने डार्क रेड लिपिस्टिक लगाई है और बालों की एक लंबी चोटी बनाई है।
एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुनाल नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘कपड़ों पर मत जाओ लेकिन उर्फी है तो क्यूट।’ ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह लड़की एक दिन जरूर मरेगी ठंड से।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बेशर्मी की हद पार कर चुकी है यह लड़की।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह रे इस्लाम, क्या कल्चर सिखाया है इस लड़की को।’
उर्फी ने दो बार क्यों बदला अपना नाम
उर्फी जावेद दो बार अपने नाम की स्पेलिंग बदल चुकी हैं, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में छा गई थीं। उर्फी को पहले Urfi लिखते हुए देखा जाता था फिर Urrfii और उसके बाद Uorfi लिखते हुए देखा जाता है। उर्फी जावेद ने ऐसा करने की वजह भी बताई थी। एक्ट्रेस से जब पैपराजी ने पूछा कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में दो बार बदलाव क्यों किया है तो एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक न्यूमरोलॉजिस्ट ने बोला था थोड़ी तरक्की होगी और काम मिलेगा। इसलिए स्पेलिंग चेंज करवाई।