करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ को जीतने के बाद उर्फी जावेद फिर से चर्चा में हैं। शुक्रवार को उर्फी ने जीत के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया। एक फॉलो-अप पोस्ट में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने खुलासा किया कि उन्हें एक बार फिर से धमकियां और गालियां मिल रही हैं और इस बार उनके कपड़ों के लिए नहीं, बल्कि शो जीतने के लिए लोग उनके पीछे पड़ गए हैं।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें करण जौहर के साथ दिखाया गया कि उर्फी का एविक्शन हो गया। तभी दूसरा सीन आया, जिसमें वो The Traitors शो जीत जाती हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, “बिग बॉस हारने से (सबसे पहले एलिमिनेट होने वाला) ट्रेटर्स जीतने तक। ये सफर आसान नहीं था, मैं कितनी बार रोयी हूं, मैं कई बार टूटी हूं, हार मानना चाहती थी, सब कुछ छोड़कर भाग जाना चाहती थी। नाम पुकारे जाने लगे, मौत की धमकियां मिलीं, बलात्कार की धमकियां मिलीं, ऑनलाइन नफरत, ऑफलाइन नफरत लेकिन मैंने कभी नहीं रोका। शायद ब्रह्मांड जानता था कि मुझे इसकी जरूरत है।”
उर्फी ने आगे कहा, “जब मैं बिग बॉस हार गई तो मुझे लगा कि मेरी सफलता या अच्छी जिंदगी का आखिरी मौका खो दिया है, मैंने बिग बॉस में पहनने के लिए कपड़े खरीदने के लिए दोस्तों से उधार लिया था। उस समय मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं कभी उस उधार को चुका पाऊंगी या नहीं। लोगों ने हमेशा मुझ पर शक किया है, अभी भी, लेकिन ये अभी भी मुझे नहीं रोक पाएगा। नफरत ने कभी मुझे नहीं रोका, कभी नहीं रोक पाएगी। मैंने 3 ट्रेटर्स को बाहर निकाला, ये किस्मत नहीं हो सकती। आखिरी पल तक मैंने हार नहीं मानी। रणनीति बनाई।”
लोग दे रही धमकियां
उर्फी ने अपनी पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें उनके लिए लोगों के कमेंट्स लिखे हैं और उन्हें भर-भरकर गालियां दी गई हैं। इसके साथ उर्फी ने लिखा, “जब आपको कोई लड़की कुछ पसंद नहीं आती है, तो बस ‘आर’ शब्द छोड़ दें। ये पहली बार नहीं है जब मुझे इस तरह से धमकाया या गाली दी गई है, लेकिन इस बार ऐसा मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक शो जीता था। कल्पना कीजिए कि आप इतने तुच्छ हैं कि जब आपका पसंदीदा खिलाड़ी नहीं जीतता है तो आप गाली-गलौज और धमकी देने लगते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “ये मेरे कुछ डीसेंट अपलोड हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या करती हूं, लोगों को सिर्फ नफरत और गाली देना पसंद है। हर्ष को ना निकलती तो प्यार में अंधी, हर्ष को निकल दिया तो धोखेबाज। पूरव को जीतने देती तो बेवकूफ, नहीं जीतने दिया तो धोखेबाज। नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका था, अब भी नहीं रोकेगी।” ‘द ट्रेटर्स’ सीजन 1 का फिनाले गुरुवार को स्ट्रीम किया गया, और ऊर्फी जावेद, निकिता लूथर के साथ विजेता बनकर उभरीं।