टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपने ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। जहां फैंस उनके लुक को पसंद करते हैं वहीं, ट्रोल्स भी उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बोल्ड लुक की वजह से उन्हें कइयों बार धमकियां भी मिल चुकी हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में कर दी। इसके बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी और लंबी-चौड़ी पोस्ट में इस वाकये के बारे में खुलासा भी किया है।
दरअसल, कुछ ऐसा हुआ कि रविवार को उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले को लेकर कई स्टोरीज शेयर की। इसमें एक वीडियो भी था। इसमें वो खुद को जान से मारने की धमकी मिलने का दावा करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी का एक और दिन और एक और बार मुझे धमकी मिली है। बीमारी में होने के बाद भी मैं परेशान होकर पुलिस स्टेशन में शिकायत करने आई हूं’।

एक्ट्रेस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखती हैं कि ‘शख्स के पास मेरा फोन नंबर है और उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से फोन किया और कहा कि वो उनके सहायक हैं और सर मुझसे मिलना चाहते हैं’।
शख्स बोला- ‘पीट पीट कर मार देना चाहिए’
उर्फी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मुझे पहले प्रोजेक्ट्स की सारी डिटेल्स भेज दो क्योंकि मीटिंग से पहले मुझे ये जानना जरूरी है। इस पर कथित सहायक गुस्से में आ गया और बोला मेरी हिम्मत कैसे हो गई नीरज पांडे का अपमान करने की। उसके पास मेरी कार का नंबर है और सबकुछ जानता है। मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं उसे लेकर वो कहता है कि मुझे पीट-पीटकर मार डालना चाहिए। ये सब बातें शख्स ने एक्ट्रेस को इसलिए कहा क्योंकि उन्होंने बिना डिटेल्स के मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया था।’