टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी अदाओं को लेकर लोगों को बीच काफी मशहूर हैं। इसके साथ ही वह काफी बेबाकी से अपने फैशन और ड्रेस का सिलेक्शन करती हैं। इसको लेकर वह अक्सर ट्रोल होती हैं लेकिन उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है।

उर्फी जावेद ने तो कई बार ट्रोल्स की क्लास लगाकर बोलती बंद कर दी है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

अब ईद के मौके पर उर्फी जावेद ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। वह अपने दोस्तो के साथ मस्ती करती नजर आईं। उर्फी जावेद के नए फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं, ईद पर उर्फी जावेद की इस तरह की तस्वीरें देखकर लोग भड़क गए हैं।

ईद के मौके पर उर्फी जावेद ने शेयर की तस्वीरें

दरअसल आज यानी 22 अप्रैल, 2023 को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में अपनी खास तस्वीरों और वीडियोज शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। तो वहीं उर्फी जावेद ने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं कि फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं उनको को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्फी अपने दोस्तों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मना रही हैं। कुछ फोटोज में वह अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में चिल करती दिख रही हैं तो कई फोटोज में वह बिकिनी में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। ईद के दिन पोस्ट किए गए उर्फी की बोल्ड तस्वीरों को देखकर लोग भड़क गए हैं। उर्फी को बिकनी में देखकर उन्हें खूब कोसा जा रहा है।

एक्ट्रेस की फोटोज देखकर भड़के यूजर्स

उर्फी जावेद की इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। असरार खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनमें से एक भी मुस्लिम नहीं है, यदि कोई मुस्लिम होता तो आज के दिन इस तरह की तस्वीरें पोस्ट नहीं की जाती।’ असरा नाम की यूजर ने लिखा,’ईद वाले दिन भी ये सब…बेशरम हो? तुम जैसों को क्या खुशी ईद की जब रमजान में भी तुम न सुधर पाई।’ मेहविश कासिम नाम की यूजर ने लिखा, ‘इंसान होने के नाते तुम्हें शर्म आनी चाहिए। ईद वाले दिन तो कपड़े पहन लेती।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम कितनी घटिया हो यार। अल्लाह तूझे जहन्नम के आग में जलाएँगे। थू… है।’