मॉडल और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर जानी जाती हैं। उर्फी अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेस से सबको हैरान कर देती है। वह कब क्या कर जाएं, इसका किसी को पता नहीं होता। लोग भी इस इंतजार में रहते हैं कि अब उर्फी कौन सी ड्रेस पहनकर सामने आएंगी।
उर्फी जावेद आए दिन अपने ड्रेस को लेकर नए प्रयोग करती रहती हैं और वह अलग-अलग सामान से अपनी ड्रेस तैयार कर लेती हैं। वह कब किस चीज से ड्रेस बना लें इस बात का कोई अंदाजा भी नही लगा सकता। वह कभी सेफ्टीपिन से ड्रेस बना लेती हैं तो कभी वह तारों से अपने लिए नया आउटफिट तैयार कर लेती हैं।
अब हाल ही में उर्फी ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनका एक नया कारनामा नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इस बार ऐसी चीज से ड्रेस बना ली है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उर्फी की क्रिएटिविटी देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस बार उन्होंने हैंडबैग से अपनी ड्रेस बनाई है।
उर्फी ने हैंडबैग से बनाई नई ड्रेस
दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंटस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह उर्फी जींस और टी-शर्ट पहने नजर आती हैं। वहीं, उर्फी जावेद के हाथ में एक हैंडबैग नजर आता है। फिर उर्फी पलक झपकते ही ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आने लगती हैं। फिर उर्फी जावेद हैंडबैग साइड में फेंक देती हैं और स्कर्ट के स्ट्रिप्स कंधों पर पहन लेती हैं।
हैंडबैग से बनाई ड्रेस में उर्फी जावेद ने स्कर्ट में फ्रंट साइड पर जिप वाली पॉकेट भी रखी है, जिसमें से वह पैसे भी निकालकर दिखाती हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मैंने एक बैग से एक ड्रेस बनाई है। ये ड्रेस बिल्कुल बॉम्ब है। इस ड्रेस को पार्टी में पहनने का इंतजार नहीं कर सकती।’
यूजर्स के कमेंट
उर्फी जावेद के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। जहां हर बार एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था। तो वहीं इस बार एक्ट्रेस की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। जिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘चलो आज कुछ अच्छा पहना है।’ कपिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब तक का सबसे अच्छा ड्रेस और सबसे यूसफुल ड्रेस। बहुत अच्छे।’
