बिग बॉस फेम उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी फैशन को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फैशन सेंसेशन बन चुकीं उर्फी अपने कपड़ों से लेकर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी बनी रहती हैं।
उर्फी हर दिन अपने कपड़ों के साथ कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। वह उन सभी चीजों से ड्रेस बना कर लेती हैं जिनके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता। हाल ही हमें वह बबलगम से बनी टॉप पहने नजर आई थीं। इससे पहने वह कीवी, कांच, घड़ी सहित कई अजीबो-गरीब चीजों से अपना आउटफिट बना चुकीं हैं।
वहीं हाल ही में उर्फी जावेद एक इवेंट में पहुंचीं। जहां उन्होंने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान उन्होने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी हुई थी। इस इवेंट की उर्फी जावेद की कई तस्वीरें क्लिक हुईं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उर्फी जावेद अपनी नई तस्वीरों को लेकर जमकर ट्रोल हो रही है।
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची उर्फी
उर्फी जावेद की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह ट्रांसपेरेंट न्यूड कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया है और हील्स कैरी की हैं। बोल्ड लिप्स मिनिमल मेकअप के साथ उर्फी जावेद ने कानों में बड़े बड़े इयरिंग्स पहने हुए हैं। उर्फी का नया अंदाज देखने के बाद पैपराजी उन्हें चीयर करने लगते हैं। उर्फी जावेद ने इस दौरान बैक पोज में भी कई तस्वीरें क्लिक करवाईं।
यूजर्स ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास
सोशल मीडिया पर उर्फी की इवेंट के दौरान की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पता नहीं आगे और क्या करेगी।
‘रीवा नाम की यूजर ने लिखा है, ‘ये फैशन नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बेशर्म औरत।’ सोनिया नाम की यूजर ने लिखा कि इसे क्या हो जाता है, हर किसी को अपनी एक लिमिट में रहना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह फैशन के नाम पर न्यूडिटी है। इसे फ्रीडम ऑफ च्वॉइस कैसे कहा जा सकता है। ये बात ठीक है कि सभी को अपने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए लेकिन पब्लिक में न्यूड जाना अलग बात है।’