उर्फी जावेद फैशन की दुनिया का अब जाना माना नाम बन चुकी हैं। उनके अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज ने उर्फी को खूब सुर्खियां दिलाई है। इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से लोगों के दिमाग को हिलाकर रख देती हैं।

उर्फी हर बार कुछ ऐसा ऊट पटांग आउटफिट पहनकर आती है, जिसे देखकर लोगों का माथा भी चकरा जाता है। उर्फी कब कौन सी ड्रेस पहनकर आ जाएं, वह भी किस चीज से बनी ड्रेस पहनकर आएं, यह सभी की सोच से परे है। कभी वह आधे-अधूरे कपड़ों में बाहर निकल जाती हैं तो कभी सिर से लेकर पैर तक खुद को ढककर लोगों के सामने आती हैं।

कभी पिज्जा , तो कभी बबल गम से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। एक्ट्रेस को अपने कपड़ों की वजह से कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। उर्फी को कोई कुछ भी कहे, लेकिन वह बेफिक्र होकर अपने आउटफिट्स को कैरी करती हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।

उर्फी ने नमकीन के पैकेट से बनाई ड्रेस

हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है। इस बार वह नमकीन के पैकेट्स से बनी ड्रेस पहनकर अपने फैंस के बीच आईं। वीडियो में वह कार से उतरती हुईं नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक नमकीन का पैकेट है। जिसे वह कैमरे के सामने खाने लगती हैं। दरअसल, यह एक प्रमोशनल वीडियो है। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मस्त लगास पहन लिया! टू यम नमकीन के हर प्रोडक्ट से पूरी तरह से ओबसेस्ड हूं, खासकर आलू भुजिया से। टू यम का नो पाल्म ऑइल ट्राई करें। इसका स्वाद बहुत अच्छा है, और मुझे उम्मीद है कि आप भी इसके फैन बन जाएंगे।’

इन शोज में नजर आ चुकी हैं उर्फी जावेद

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एक्टिंग से की थी। वह ‘दुर्गा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शोज में दिखाई दी थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी हाथ आजमाया था।