टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी आउटफिट के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस लगभग हर सामान से अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं। साइकिल की चैन से लेकर सेफ्टी पिन और कांच के टुकड़े यहां तक की एक्ट्रेस बीते दिनों टमाटर से भई अपने लिए ड्रेस बना चुकी हैं, उर्फी ने ऐसी-ऐसी चीजों से ड्रेस बनाई है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

एक्ट्रेस हमेशा अपने आउटफिट के साथ एक्सपीरियंस करती नजर आती हैं। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

उर्फी जावेद बनीं बार्बी

आम जनता से लेकर सेलेब्स तक में इन दिनों बार्बी का क्रेज देखने को मिल रहा है। खुद को बार्बी की तरह तैयार करने का ट्रेंड खूब मशहूर हो रहा है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए उर्फी जावेद भी बार्बी के लुक में नजर आई हैं। उर्फी जावेद वे पिंक कलर की हर्ट शेप ड्रेस पहनी है। ना सिर्फ ड्रेस बल्कि उर्फी ने अपने बाल भी पिंक करवाए हैं।

उन्होंने पिंक कलर के जूड़े में अपने लुक को कम्प्लीट किया। सैंडल भी पिंक कलर की पहनी। एक्ट्रेस का यह वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘घर से बेहूदा तरीके और नौटंकी करके गाड़ी से आओ और पैपराजी से फोटो खिंचवा कर वापस अपने घर जाकर बैठ जाओ…दीदी और कोई काम नहीं क्या।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘ना अच्छी लग रही है और ना बुरी अजीब सी ही लग रही है।’ रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वैसे किसका दिल पहना है।’ कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अब तो उर्फी को उड़ा जाना चाहिए पर तो लगा ही लिए हैं।’