‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी को असली पहचान ‘बिग बॉस’ के घर में आने के बाद ही मिली थी। भले ही एक्ट्रेस शो के पहले हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं। आज एक्ट्रेस सोशल मीडिया से लेकर टीवी जगत तक में धूम मचा रही हैं।

उर्फी जावेद को उनके अतरंगी कपड़ों और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फोटोज और वीडियो को लेकर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उन्हें कपड़ों को लेकर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन एक्ट्रेस को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियो में आ गई हैं। उर्फी हाल ही में स्क्रू से बनी ड्रेस पहनकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ हाउस में पहुंची हैं। अब उर्फी के इस नए लुक में फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।

उर्फी जावेद का नया लुक

उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो सामने आए फोटोज और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ब्लैक हाई थाई स्लिट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ है। एक्ट्रेस के इस टॉप पर स्क्रू लगे हुए हैं। इसी के साथ ही उर्फी पिंक बालों को टाई किए हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है।

बिग बॉस ओटीटी में क्यों हुई उर्फी की एंट्री

उर्फी जावेद जैसे ही ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री करती हैं सभी कंटेस्टेंट उन्हें देखकर बेहद खुश हो जाते हैं। उर्फी ने घर में एंट्री लेते ही बेबिका को गले लगाया। वहीं पूजा भट्ट से मिलकर उर्फी ने उन्हें कहा कि आप अमेजिंग हो। इसके बाद उर्फी जावेद ने बताया कि आखिर वह शो में क्यों आई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका शो में आने का मकसद कंटेस्टेंट्स के लिए ऐसे कपड़ों को डिजाइन करना है, जो उनके ‘बिग बॉस’ की जर्नी को रिप्रेजेंट करेगा। उर्फी ने जहां एल्विश को लेकर कहा कि उन पर नमक सूट करेगा। क्योंकि उर्फी का मानना है कि एल्विश के आने के बाद ही शो में नमक आया है।

एल्विश ने उर्फी को लेकर क्या कहा

उर्फी जावेद एल्विश यादव से पूछती हैं कि ये बता दो कि आप मेरे लिए कैसा ड्रेस डिजाइन करोगे। एल्विश इस का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘मैं आपके लिए शूट-सलवार डिजाइन करूंगा। जिसके बाद उर्फी बोलती हैं कि मैं तो शूट सलवार पहनती हूं।’ बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले 14 अगस्त को होने जा रहा है।