टीवी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपने फैशन सेंस की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। उनका आए दिन कोई ना कोई नया वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है। ऐसे में अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो लोगों पर भड़क रही हैं। वो सेल्फी लेने के बदले में लोगों से पैसे मांगते हुए दिख रही हैं। उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है और नेटिजन्स भी इस पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।
एयरपोर्ट पर दिखीं उर्फी जावेद
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उर्फी जावेद को देखा जा सकता है कि उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उन्होंने यलो कलर का आउटफिट पहना हुआ है। इसमें एक्ट्रेस का सादगी भरा लुक देखने के लिए मिल रही है, जिसकी यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में एक और बात नोटिस करने वाली है कि वो जैसे ही एयरपोर्ट पर आती हैं तो लोग की भीड़ उन्हें घेर लेती है। सभी एक-एक करके सेल्फी लेते हैं। इससे वो काफी परेशान हो जाती हैं और फिर गुस्सा दिखाती हैं। वो भड़ास निकालते हुए कहती हैं कि ‘कोई पैसे-वैसे देता है नहीं बस सेल्फी लेने आ जाते हैं।’ इतना ही नहीं वो भड़ते हुए जाती हैं और कहती हैं कि ‘पहले पैसे निकालो फिर सेल्फी दूंगी।’ उनके इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।
उर्फी के वीडियो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
अगर उर्फी जावेद के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘यह नार्मल कपड़ों में तो अच्छी लगती है फिर उल्टे सीधे एक्सपैरिमेंट क्यों करती है?’ दूसरे ने लिखा, ‘कितनी अच्छी लग रही हो आप इन साधरण कपड़ों में।’ तीसरे ने लिखा, ‘पहली बार थोड़े ज्यादा कपड़े पहने हैं।’ चौथे ने उनके पैसे मांगने को लेकर लिखा, ‘अब भी भीख भी मांगने लग गई।’ इसी तरह से लोग उनकी वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर लोग उन्हें सादगी भरे आउटफिट में देखकर काफी शॉक्ड हो गए हैं कि आखिर वो पहली बार ऐसे लुक में दिख रही हैं और बेहद ही प्यारी भी लग रही हैं।
जीनत से मिलीं उर्फी!
उर्फी जावेद एक इवेंट में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस जीनत अमान से मिली हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वो एक्साइटेड होकर एक्ट्रेस से बात करते हुए दिखी थीं। इस दौरान वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। क्योंकि जीनत अमान के एक्सप्रेशंस देखने के लायक थे। लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे थे। इस पर लोगों के खूब मजेदार रिएक्शन देखने के लिए मिले थे।