सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अतरंगी पहनावे के फोटो और वीडियो को शेयर करके अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी ऐसी-ऐसी चीजों से ड्रेस बना लेती हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

कभी वह पेड़-पौधे से बनी ड्रेस बनी पहने नजर आती हैं। तो कभी वह किसी खाने की चीज से बने कपड़े पहने नजर आती हैं। उर्फी कब किस चीज से ड्रेस बना लें, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। कई बार उनके पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया,लेकिन बिना इस सब बातों को ध्यान दिए वह आपने आप में मस्त रहती हैं।

अब हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस बार एक्ट्रेस ने पिज्जा से आउटफिट बना डाला है। इस वीडियो में उर्फी के आउटफिट को देखकर फैंस भी सकते में पड़ गए हैं।

उर्फी ने बना डाली पिज्जा से ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पिज्जा खा रही हैं, लेकिन जब वह पूरी तरह से कैमरे के सामने आती हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है।

दरअसल उर्फी ने पिज्जा से बना ब्रालेट पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और साथ ही जालीदार पैंट पहनी हुई है। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। इसके साथ ही रेड लिपस्टिक उनके लुक को कंप्लीट कर रही है। एक्ट्रेस का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

हमेशा की तरह उर्फी के पोस्ट पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं। कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल। एक यूजर ने लिखा कि गोलगप्पे का बना आउटफिट भी अगली बार ट्राई करना। एक अन्य यूजर ने उन्हें कोका कोला के बोतल की ढक्कन से बनी ड्रेस पहनने के लिए कहा। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि नहीं, ‘हमें समोसा पसंद है। हम देसी लोग हैं।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘हमने चॉकलेट और आइसक्रीम का कहा था, आप पिज्जा बनके आ गईं।’ सोनम नाम की यूजर ने लिखा कि ‘जो कोई सोच भी नहीं सकता वह उर्फी सोचती है।’