बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दर्शकों को उनकी फिल्में खूब पसंद भी आती थी। वहीं हाल ही में उनका नया सिंगल गाना ‘हैलो’ रिलीज हुआ है। गोविंदा द्वारा लिखे और गाए गए इस गाने ने उनके प्रशंसकों को काफी निराश कर दिया है। गोविंदा अपने इस गाने की वजह से सोशल मीडिया पर परेशानी में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई लोगों ने यूट्यूब पर गोविंदा और इस गाने की इतनी आलोचना की, जिससे गोविंदा ने वीडियो के कमेंट सेक्शन को ही बंद करवा दिया।

लेकिन कोई भी आलोचना उनके भतीजे और अभिनेता कृष्णा अभिषेक को गोविंदा को बॉलीवुड का ‘हीरो नंबर 1’ कहने से नहीं रोक सकती है। हाल ही कृष्णा अभिषेक से गोविंदा के इस नए गाने ‘हैलो’ के बारे में पूछा गया, जिसकी लोगों द्वारा आलोचना की गई और गोविंदा को ट्रोल किया गया। कृष्णा अभिषेक ने बॉलीवुडलाइफ को गोविंदा के गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘मेरे लिए, वो हमेशा हीरो नंबर 1 रहेंगे’।

गौरतलब है गोविंदा और कृष्णा के परिवार के रिश्ते पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे हैं। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बीच पारिवारिक कलह शुरू हुआ था, जिसके बाद से ही ये विवाद चल रहा है। वहीं हाल ही में जब ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में गोविंदा गेस्ट बनकर आए थे, तो कृष्णा ने शो में आने से भी मना कर दिया था।

वहीं गोविंदा के गाने ‘हैलो’ की बात करें तो गोविंदा के प्रशंसकों के लिए भी ये काफी दर्दनाक है। बता दें, जैसे ही 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर अपना ये गाना शेयर किया तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘कृपया 90 के दशक से बाहर आएं। हम 90 के दशक में नहीं 2022 में हैं’। दूसरे यूजर ने लिखा ‘बुरे से बुरे की ओर जा रहे हैं। इतनी अभिनय प्रतिभा के साथ, इस आदमी ने अपनी अंतर्दृष्टि खो दी है’। वहीं उनके एक फैन ने लिखा ‘मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं गोविंदा जी लेकिन आप अपना करियर क्यों बर्बाद कर रहे हैं’।

हालांकि गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शक्ति कपूर को ये गाना बेहद पसंद आया और उन्होंने कमेंट में इसे ‘अमेजिंग’ गाना लिखा। वहीं गोविंदा ने ‘हैलो’ गाने के बाद लोहड़ी के अवसर पर अपना अगला गाना ‘मेरे नाल’ भी जारी किया है।