Movies Release On OTT: सिनेमाघरों में मूवीज रिलीज होने के बाद फैंस उनके ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में ‘स्त्री 2’ ने ओटीटी पर दस्तक दी और उसी के साथ अक्षय कुमार ने भी बता दिया कि उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ कब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इन दो मूवीज के बाद अब अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ ने भी ओटीटी पर दस्तक दे दी है।
ये दोनों ही फिल्में 2 अगस्त को एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर भी ये साथ ही आई हैं। हालांकि, दोनों ही मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये मूवी लोगों को पसंद आती है।
इस प्लेटफॉर्म पर देखें उलझ
जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू स्टारर फिल्म ‘उलझ’ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऑफिसर का किरदार निभाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। ऐसे में रिलीज के लगभग डेढ़ महीने बाद उलझ के मेकर्स ने 27 सितंबर को उनकी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया। वहीं, बीते दिन ही एक्ट्रेस की फिल्म ‘देवरा’ भी सिनेमाघरों में आई है।
यहां देखें अजय देवगन की मूवी
‘उलझ’ जहां थ्रिलर ड्रामा मूवी है, वहीं अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ रोमांटिक ड्रामा है। यह मूवी भी 2 अगस्त को ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन नीरज पांडेय ने किया था। अब फैंस इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। अजय, तब्बू के अलावा मूवी में सई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी और जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे।
‘औरों में कहां दम था’ में देखने को मिला था कि सालों बाद अजय और तब्बू एक-दूसरे के साथ इश्क लड़ाते नजर आते हैं। दोनों 22 सालों से अलग रह रहे हैं, फिर आगे की कहानी इन्हीं के आसपास ही घूमती है।
दोनों मूवीज ने कितना किया था बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ ने दो हफ्तों में लगभग 11.96 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ ने भी दो हफ्तों में लगभग 8.94 करोड़ का बिजनेस किया था।