यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज भारत पहुंचे। कीर कीर स्टार्मर ने बुधवार को उपनगरीय अंधेरी स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा भी किया और घोषणा की कि वाईआरएफ सहित प्रमुख भारतीय प्रोडक्शन हाउस ब्रिटेन में विभिन्न स्थानों पर फिल्में बनाएंगे। उनका कहना है कि इससे 3,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी और अर्थव्यवस्था को लाखों पाउंड का बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि यशराज स्टूडियो 12 अक्टूबर को भारत में अपने 20 साल पूरे कर रहा है। भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ उनके देश के फिल्म उद्योग का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया था, जिसमें ब्रिटिश फिल्म संस्थान, ब्रिटिश फिल्म आयोग, पाइनवुड स्टूडियो, एल्स्ट्री स्टूडियो और सिविक स्टूडियो के प्रतिनिधि शामिल थे।

दिन में पहले लंदन से उड़ान भरकर, स्टार्मर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वाईआरएफ स्टूडियो पहुंचे। एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधवानी, वाईआरएफ अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा की पत्नी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान, एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और धर्मा प्रोडक्शंस के अपूर्व मेहता सहित कई भारतीय निर्माताओं से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: अब ब्लैक कमांडो के साथ चलेंगे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, जानें क्या होती है Y-कैटगरी सुरक्षा?

पीएम कीर स्टार्मर ने इस मुलाकात के बाद कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में वापस आ गया है और ये नौकरियां, निवेश और अवसर ला रहा है, साथ ही ब्रिटेन को वैश्विक फिल्म निर्माण के लिए एक विश्व स्तरीय गंतव्य के रूप में प्रदर्शित कर रहा है… ये ठीक उसी तरह की साझेदारी है जिसे भारत के साथ हमारे व्यापार समझौते से खोलना तय है – विकास को गति देना, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना और देश भर के समुदायों के लिए काम करना।”

यह भी पढ़ें: 82 साल की उम्र में 16 घंटे काम करते हैं अमिताभ बच्चन, सेट पर सबसे पहले पहुंचकर 10 बार करते हैं रिहर्सल

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि ब्रिटेन उनके दिलों में एक खास जगह रखता है और “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) समेत हमारी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में इसी खूबसूरत और मेहमाननवाज देश में शूट की गई हैं।” विधानी ने आगे कहा, “हमें आज वाईआरएफ में इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मेज़बानी करने का सौभाग्य मिला और हमें इस बात पर भी चर्चा करने का सौभाग्य मिला कि कैसे भारत और ब्रिटेन इस तरह के ऐतिहासिक सहयोग के ज़रिए वैश्विक स्तर पर कंटेंट परिदृश्य को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आ सकते हैं।”