उड़ता पंजाब फिल्‍म सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्‍म को अच्‍छे रिव्‍यू मिले हैं। इंटरनेट पर लीक होने के बावजूद फिल्‍म को देखने के लिए दर्शक काफी संख्‍या में उमड़े। इसी बीच फिल्‍म का एक नया गाना भी रिलीज किया गया है। इसमें आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ हैं और दोनों ने ही इसे गाया भी है। इसे यूट्यूब पर 1.83 लाख बार देखा जा चुका है।

Udta Punjab movie review: जी हां, इतने बखेड़ों के बीच दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है आलिया-शाहिद की यह फिल्‍म

‘इक कुड़ी’ नाम के इस गाने के फिल्‍म के एलबम में दो वर्जन है। एक को शाहिद माल्‍या जबकि दूसरे को दिलजीत दोसांझ ने गाया है। यह गाना काफी लोगों को पसंद आया है। इसी के चलते अब क्‍लब मिक्‍स नाम से नया वर्जन रिलीज किया गया है। इस गाने को मशहूर पंजाबी कवि शिव कुमार बटालवी ने लिखा है।

दिलजीत पंजाबी गानों के बड़े नाम है। उनके नाम कई बड़े हिट सॉन्‍ग है। वहीं आलिया भट्ट भी पहले गाने गा चुकी है। उनके गाए हाइवे के ‘सुहा सा’ और हंपटी शर्मा की दुल्‍हनियां के ‘मैं तेनूं समझावां’ काफी हिट रहे थे। इस बार भी उनकी आवाज इस फिल्‍म में जादू बिखेरती है। दिलजीत की आवाज गाने को और कर्णप्रिय बना देती है।

UDTA Punjab पर केजरीवाल के ट्वीट पर भड़के KRK, बोले- तुम बहुत बड़े झूठे हो, फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया