अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी के मां बनने के बाद अब एक और अभिनेत्री ने बेटे को जन्म दिया है। ‘अक्सर’ और ‘जहर’ जैसी बोल्ड फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। 34 साल की हो चुकी उदिता ने फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी से 2013 में शादी की थी। शादी से पहले उदिता और मोहित करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में थे। फिल्म निर्माता मिलाप जावेरी ने ट्विटर के जरिए इस खुशखबरी का शेयर करते हुए उदिता और मोहित सूरी को बधाई दी।
मिलाप जावेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “बेबी बॉय का पैरेंटस बनने पर मोहत और उदिता को बधाई। उसे मेरा बहुत सारा प्यार दें”।
Congrats @mohit11481 and @UditaGoswami1 on becoming parents to a baby boy! Wish him loads of love!!!
— Milap (@zmilap) November 21, 2018
उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी का यह दूसरा बेबी है। इससे पहले, शादी के दो साल बाद 2015 में उदिता नें बेबी गर्ल को जन्म दिया था जिसका नाम देवी है। बता दें अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म ‘द डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई’ में देखा गया था। शादी के बाद उदिता ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
उदिता ने अपना बॉलीवुड करियर 2003 में फिल्म पाप से शुरु किया था जिसके बाद उन्होंने अक्सर, जहर, अगर, रोक, किससे प्यार करुं, चेज़, दिल दिया है जैसी फिल्में की हैं। वही मोहित सूरी ने फिल्म निर्देशक के तौर काफी सफल फिल्में दी हैं। जहर, आशिकी-2, हाफ़ गर्लफ्रेंड, एक विलेन, मर्डर-2, हमारी अधूरी कहानी इनमें शामिल हैं।
गौरतलब है कि उदिता पर अपने ही पति मोहित सूरी की जासूसी कराने का आरोप लग चुका है। चर्चा में रहे कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) मामले की छानबीन की छानबीन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि उन्होंने मोहित की कॉल डिटेल निकाली थी।
महाराष्ट्र के ठाणे क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को इलिगल तरीके से कॉल डेटा रेकॉर्ड्स मुहैया कराने के लिए पकड़ा था जिनमें उदिता भी शामिल थीं। उन्होंने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकारा था।