Neha Kakkar And Aditya Narayan: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और इंडियन आइडल (Indian Idol) के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के बीच चल रही शादी की अटकलों के बीच इंडियन आइडल के सेट से दोनों का शादी’ का VIDEO लीक हो गया है। वायरल हुए वीडियो में नेहा कक्कड़ दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं वहीं आदित्य नारायण भी हाथों में माला लिए शान से खड़े हैं।
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के अलावा स्टेज पर शो के जज विशाल ददलानी भी नजर आ रहे हैं वहीं पडिंत जी मंत्रो को उच्चारण कर रहे हैं। वायरल हुए वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि हो न हो शो में दर्शकों को कुछ धमाल देखने को मिलने वाला है। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले आदित्य नारायण के पिता और मशहूर सिंगर उदित नारायण ने नेहा-आदित्य के रिश्ते पर खुलकर बातचीत की।
उदित नारायण ने कहा था कि आदित्य हमारा एकलौता बेटा है। हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरों को अफवाह बताते हुए उदित ने कहा कि अगर दोनों के शादी की अफवाह सत्य होती तो हम दुनिया के सबसे खुशनसीब मां-बाप होते। फिलहाल अभी तक आदित्य ने शादी को लेकर हमसे कुछ भी चर्चा नहीं की है। उदित के अनुसार उनके बेटे आदित्य और नेहा कक्कड़ के शादी की अफवाह टीआरपी के लिए उड़ाई जा रही है।
खैर जो भी हो लेकिन फैंस नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के बीच चल रही केमिस्ट्री को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का नया सॉन्ग गोवा बीच (Goa Beach) रिलीज हुआ है। गोवा बीच सॉन्ग अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर टॉप ट्रैंड में बना हुआ है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस गाने को यूट्यूब पर ही 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।