CineGram: 80-90s के मशहूर सिंगर उदित नारायण इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में सिंगर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। दरअसल उदित नारायण एक कॉन्सर्ट में फिल्म ‘मोहरा’ का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान बहुत सी फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी खिंचवाने आ रही थीं और उदित सभी के गालों पर किस कर रहे थे। वहीं एक लड़की जब उनके साथ सेल्फी खिंचाने आई तो उसने उदित के गालों पर किस कर लिया, जिसके बाद सिंगर ने पलटकर लड़की के होंठों पर किस कर लिया, जिसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। फैंस को पहले लगा ये एआई जेनरेटेड वीडियो है, मगर जब पता चला कि ये सच में हुआ है तो लोग यकीन नहीं कर पा रहे, लोग कहने लगे कि सिंगर को इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस बीच उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अलका याग्निक के साथ नजर आ रहे हैं और उनसे कुछ ऐसा बोलते हैं जो सिंगर के फैंस को पसंद नहीं आया।

कुमार सानू को लेकर अलका याग्निक पर उदित नारायण का तंरज

किसिंग इंसीडेंट के बाद से सोशल मीडिया पर उदित नारायण के बहुत से वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक सोशल मीडिया पेज पर उदित नारायण का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो अलका याग्निक से कह रहे हैं कि वो उनसे भाग क्यों रही हैं? वीडियो में उदित नारायण अलका याग्निक से कहते हैं, ”अभी बहुत कुछ करना है आपको, ऐसे क्यों भाग रही हैं, कुमार सानू के साथ 24 घंटा रहती हैं मेरे साथ एक घंटा भी नहीं बिताना चाहती हैं, हद है यार।”

वीडियो में उदित नारायण के साथ उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं जो सिंगर को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती हैं। इस वीडियो के बाद लोग उदित नारायण को और भी ज्यादा ट्रोल करने लगे हैं।

किसिंग इंसीडेंट पर उदित नारायण ने दी सफाई

किसिंग वाला वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर उदित नारायण ने इस पर सफाई दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सिंगर ने इसे एक्सप्रेशन ऑफ लव बताया है। उदित ने कहा- ”फैंस दीवाने होते हैं। हम डीसेंट लोग हैं। इसे वायरल करके क्या करना है? वहां भीड़ में बहुत लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी थे। मगर फैंस को लगता है कि उन्हें किसी भी तरह से सिंगर से मिलने का मौका मिल जाए। ऐसे में कुछ लोग हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, कुछ हाथ पर किस कर लेते हैं। ये सब तो फैंस की दीवानगी है, इस पर उतना ध्यान नहीं देना चाहिए।” यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

उदित नारायण ने कहा: ‘नहीं है कोई पछतावा’

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उदित नारायण ने कहा कि मुझे इसका कोई दुख या पछतावा नहीं है। यह कोई गंदी या छिपाई जाने वाली बात नहीं है। ये पब्लिक डोमेन में है और मेरा दिल साफ है। अगर मेरे प्यार में लोग गंदगी देख रहे हैं तो मुझे उनके लिए दुख है। मैं उन्हें भी शुक्रिया बोलूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे पहले से ज्यादा मशहूर कर दिया है।

लोग चाहते हैं कॉन्ट्रोवर्सी हो- उदित नारायण

सिंगर उदित नारायण ने आगे कहा कि मेरे परिवार की इमेज ऐसी है कि लोग चाहते हैं कि कॉन्ट्रोवर्सी हो। मेरा बेटा आदित्य हमेशा चुप रहता है वो कभी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं आता है। मैं जब भी स्टेज पर जाता हूं फैंस की दीवानगी दिखती है। फैंस मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं उन्हें खुश रखता हूं। हमें भी फैंस को खुश करना होता है। उदित ने अपनी सफाई में ये भी कहा कि वो इस इंडस्ट्री में 46 साल से हैं। मेरी इमेज अच्छी है और जब फैंस मुझसे प्यार करते हैं तो मैं हाथ जोड़ लेता हूं। उदित नारायण ने कहा कि मैं स्टेज पर ये सोचकर झुक जाता हूं कि ये वक्त लौटकर आए या ना आए।

‘ऐश्वर्या को नहीं छोड़ा तो मैं कौन हूं…’, बॉडी शेमिंग करने वालों को स्वरा भास्कर का जवाब, बोलीं- ‘मैं उनकी फैन हो गई थी’

उदित नारायण को मिल चुके हैं दो पद्म पुरस्कार

सिंगर उदित नारायण को साल 2009 में भारत सरकार की तरफ से संगीत में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया, वहीं साल 2016 में उन्हें पद्म भूषण दिया गया।

4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं उदित नारायण

सिंगर उदित नारायण को अब तक 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं। सिंगर को साल 2001 में फिल्म ‘लगान’ के गाने ‘मितवा’ और ‘दिल चाहता है’ के ‘जाने क्यों लोग प्यार करते हैं’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं साल 2002 में फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ के गाने ‘छोटे छोटे सपने हो’ और साल 2004 में फिल्म ‘स्वदेस’ के गाने ‘ये तारा वो तारा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

‘जितनी उसकी उम्र है, उतना मैंने ध्यान किया है…’, ममता कुलकर्णी ने धीरेंद्र शास्त्री को दिया करारा जवाब

जब उदित नारायण के बेटे ने लाइव शो के दौरान फेंका था फैन का फोन

उदित नारायण के बेटे सिंगर आदित्य नारायण भी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके हैं। पिछले साल फरवरी में आदित्य छत्तीसगढ़ में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। वो डॉन फिल्म का गाना गा रहे होते हैं और फिर वो अचानक रुकते हैं और स्टेज के आस-पास मौजूद फैंस में से एक का फोन छीनते हैं और दूर फेंक देते हैं। इस इंसीडेंट के बाद खूब विवाद हुआ। जिस कॉलेज में आदित्य का कॉन्सर्ट था वो वहीं का स्टूडेंट था। एक इंटरव्यू में छात्र ने बताया कि उसने सेल्फी लेने के लिए फोन आदित्य को दिया था लेकिन उन्होंने फोन फेंक दिया।