Tiger Zinda Hai Movie Box Office Collection Day 25: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ अब भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। सलमान खान की यह फिल्म पिछले हफ्ते ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। चौथे हफ्ते के चार दिनों में ‘टाइगर जिंदा हैं’ ने 6.85 करोड़ की कमाई की है। शुक्रवार को ने 1.46 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को 2.12 करोड़ रुपए कमाए और रविवार को यह आंकड़ा 3.27 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वहीं सोमवार को फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही फिल्म का कलेक्शन अब तक कुल मिलाकर 327.07 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

अगर सिलसिलेवार तरीके से फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 206.04 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 85.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तीसरे हफ्ते में 27.31 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं चौथे हफ्ते फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपए की कमाई की है।

बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ ही सलमान खान की कुल तीन फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ (320 करोड़) और ‘सुल्तान’ (300 करोड़) इस क्लब में थीं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की तारीफ करते हुए लिखा कि नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद ‘टाइगर जिंदा है’ मजबूत है।